झारखंड स्टेट फुटबॉल चौंपियनशिप में घाटशिला ने चक्रधरपुर को और पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ने जामताड़ा को पराजित कर अपने विजय अभियान की शुरुआत
Jharkhand State Football Championship झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित झारखंड स्टेट फुटबॉल चौंपियनशिप के उद्घाटन मैच में घाटशिला फुटबॉल एसोसिएशन ने साउथ ईस्टर्न रेलवे चक्रधरपुर को 3-1 से पराजित कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की। मैच के 15 वें मिनट में घाटशिला ने पहला गोल दागकर अपनी टीम के लिए बढ़त बनाई लेकिन 28 वें मिनट में रेलवे की टीम ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ़ में घाटशिला की टीम ने एक और गोल-दाग कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली।
आज खेल गए दूसरे मैच में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की टीम ने जामताड़ा को 7-2 से शिकस्त दी। मैच के पहले हाफ में जामताड़ा की टीम 2-1 से आगे थी । इसके पूर्व आज प्रतियोगिता का उद्घाटन डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह, चयनकर्ता मोहम्मद सफीक के साथ- साथ प्लस टू उच्च विद्यालय के शरद चंद्र यादव, संजय यादव, सैफ आमिर और पिनाकी रंजन, बलराम महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आज खेले गए मैच में रेफरी की भूमिका समसुद्दीन अंसारी, तबरेज आलम, सुरेश मुंडा, अमित कुमार महतो रांची से अभिषेक कुमार साहू और रोशन मुंडा लोहरदगा से निभाई। कल इसी मैदान में पश्चिमी सीमा चाईबासा का मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से दोपहर 2 बजे होगा।