कुचाई पुलिस ने छापामारी कर विदेशी शराब के तीन तस्कर
को किया गिरफ्तार, दो मोबाईल और एक सेंटो कार जप्त,
Police action against Kuchai सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री तथा मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी छापामारी के तहत विगत दिनो कुचाई के लोपटा गांव से जंगली पहाड़ी क्षेत्र के एक कच्चे मकान से छापामारी कर पाँच व्यक्तियों को अवैध अग्रेजी शराब की बोतल एवं कार्टुन में पैक करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
उक्त छापामारी में मे अवैध अंग्रेजी शराब करीब 4000 लीटर एवं 800 लीटर स्प्रीट एवं अन्य सामान बरामद किया गया था । इस संदर्भ में कुचाई थाना कांड सं0- 34/2024 दिनांक-18.10.2024 धारा- 336/338/340/341 बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम, कॉपी राईट एक्ट अधिनियम की धारा- 63 के अतंर्गत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था । इस काण्ड के फरार अभियुक्त सह खुदीपीड़ी निवासी मधुसुदन प्रधान उर्फ मधु, पिता-शन्तो कुमार प्रधान उर्फ शत कुमार प्रधान, खरसावां के पदमपुर निवासी अजय मण्डल, पिता- दिलीप मण्डल तथा खरसावां के दलाईकेला निवासी श्याम सुन्दर मण्डल उर्फ शंभु मण्डल पिता-जय नारायण मण्डल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। शेष फरार अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ विभिन्न थानो मैं कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक सेंटो कार और दो मोबाईल जप्त किया। इस छापामारी अभियान में मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा प्रभारी अविनाश कुमार, डील्सन बिरूवा आदि उपस्थित थे।