जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
Saraikella kharsawan विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस निमित्त आज नगर भवन, सरायकेला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक मे मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार, वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री रविंद्र कुमार गागराई उपस्थित रहें। बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी जिला निर्वाचन कार्यालय या अपने निर्वाची पदाधिकारी को दे। उपायुक्त ने कहा कि वियरेबल बूथों का नियमित निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधन का जायजा लेकर उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी या अपने संबंधित आर.ओ को दें ताकि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि बूथ निरीक्षण के क्रम में संबंधित गांव,टोला का भी निरीक्षण कर लोगों के साथ समनवय स्थापित करते हुए आगामी 13 नवंबर को निष्पक्ष, भयमुक्त होकर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। साथ ही लोगों को बूथ पर दी जाने वाली सुविधाओं, उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी दे। वोटर अवेयरनेस ग्रुप एवं बि.एल.ओ के माध्यम मतदान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए।
समीक्षा क्रम में किस बूथ की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है तथा वहां जाने के लिए सडक कैसा है? बूथ के नजदीक उसके आस-पास कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नही है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय उनसे कोई परेशानी होती हो उसका अवलोकन कर कुछ लोगो का नाम, पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को दें।बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में आप सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की अहम भूमिका है। अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता पूर्ण पूरी ईमानदारी से करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी प्रशिक्षण में सभी बातो को पुनः ध्यानपूर्वक सुनकर अपनी दुविधाओं को दूर कर लेंगे। साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को सभी आवश्यक जानकारी देकर शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की दिशा में कार्य करें। बैठक में उपरोक्त के अलावा सहायक अपर समहर्ता श्री कुमार रजत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।