खरसावां के हिन्दुसाई में शुरू हुई 16 प्रहर
हरि संकिर्त्तन, अखण्ड महायज्ञ में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
Kharsawan
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत हिन्दुसाई गांव में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री हरि संकिर्त्तन समिति हिन्दुसाई के द्वारा 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ शुरू हो गई। गंधाधिवास के साथ शुरू हुआ संकीर्तन महायज्ञ में दलाईकेला, खुदीपीड, पिडकी, बनाइकेला, आसनतलिया, मौदा, तिरीलडीह, बडाबाम्बों, जोरडीहा, कृष्णापुर सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे। और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ ही। साथ ही गांव के सुख शांति की कामना की गई। इस दौरान हिन्दुसाई गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा। दुर दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया। हरि संकीर्तन महायज्ञ का शुभआरभं 28 मार्च से गंधाधिवास के साथ शुरू हो गई है। वही 29 मार्च को कलश स्थापना के साथ राधा कृष्णा संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ। जबकि 30 मार्च को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा। इस दौरान खरसावां के डॉ पंकज प्रधान ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मौके पर श्री प्रधान ने कहा कि राधा कृष्णा की महिमा अपरमपार है। भगवान कृष्ण के प्रति आस्था व विश्वास हमारी ताकत है। भगवान राधा कृष्णा लोगों के कष्ट दूर करेंगे। हरि संकीर्तन में पहुंचे और राधा कृष्णा से हर परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दूर होने की कामना की। हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में पश्चिम बंगाल पुरूलिया के दुग्धा के धरमु दास, झारखंड ईचागढ के टिकर स्वं भीम बनर्जी, पश्चिमी सिंहभूम कमलपुर के भूषण दत, पश्चिमी सिंहभूम तईरा सोनुवा के अभीराम नायक, खरसावां खुदीपीड के मनबोध प्रधान एवं खरसावां हिन्दुसाई के संतोष प्रधान के संकीर्तन मंडली के कलाकार ने भाग लिया।
April 5, 2025 10: 07 pm
Breaking
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,
- खरसावां में रामनवमी को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए,