खरसावां मे युवाओ के द्वारा शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि,भगत सिंह का जीवन देश के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है-आलोक दास
Kharsawan खरसावां में युवाओं के द्वारा शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस मनाया। सबसे पहले शहीदो के चित्र पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् सह समाजसेवी आलोक दास ने कहा कि भगत सिंह का जीवन देश के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। बेहद कम उम्र में ही इन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। 23 मार्च को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन भारत के प्रमुख आंदोलनकारियों और क्रांतिकारियों में से एक भगत सिंह शहीद हुए थे। भारत को अंग्रेजों की सदियों से चली आ रही गुलामी से आजाद कराने के लिए कई सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। कई बार क्रांतिकारी जेल गए, अंग्रेजों की प्रताड़ना झेली लेकिन हार नहीं मानी और उन्हें देश से खदेड़कर ही माने। इन्हीं क्रांतिकारियों में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम बेहद गर्व के साथ लिया जाता है। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। श्री दास ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा है। लाहौर षड़यंत्र के आरोप में तीनों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। 24 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी दी जानी थी। लेकिन अंग्रेजी हुकूमत को डर था कि उन्हें फांसी के फंदे पर लटकाने पर देशवासी आक्रोशित हो जाएंगे। ऐसे में तीनों वीर सपूतों को तय तारीख से एक रात पहले गुपचुप तरीके से फांसी दे दी गई। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। आज उनकी पुण्यतिथि है। इस दिन को भारत के वीर सपूतों के बलिदान की याद में शहीद दिवस के तौर पर मनाते हैं। साथ में आलोक दास ने देश की युवाओं को ऐसे क्रांतिकारियों की जीवन गाथा से देश प्रेम सीखने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी सुशील सारंगी, वकील बारीक, पप्पू साहू, लक्ष्मण महतो, राजकुमार स्वाइन, प्रकाश महतो, महेश्वर महतो, राजीव साव आदि उपस्थित थे।
April 6, 2025 5: 00 pm
Breaking
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,