चंदनकियारी के गुदड़ी गांव में पहरा देते रह गए ग्रामीण,
इधर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर गए चोर
Chandankiyari चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गुदड़ी गांव में बीते रात एक दंपती को घर को बाहर से कुंडी लगाकर लाखो रुपया की चोरी कर ली हैं। इस संबंध में माणिक सिंह चौधरी ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़ित प्रफुल्य चौधरी के अनुसार बीते 2 जनवरी को उन्ही के गांव के सम्पूरण पांडेय समेत एक पुलिस कर्मी के घर पर हुई चोरी के घटना के बाद गांव में ग्रामीणों ने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पहरा देने का निर्णय लिया। इसी के तहत मंगलवार को भी गांव में पहरा दिया जा रहा था। लेकिन रात साढ़े दस से ग्यारह बजे बीच उनके घर को बाहर से कुंडी लगाकर तथा दूसरे घर का ताला तोड़कर नगद अस्सी हजार रुपए समेत लगभग तीन लाख की जेवरात पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया हैं। पहरा में शामिल प्रफुल्य चौधरी के पुत्र को चोरी होने की सूचना मिलने पर घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर अलमीरा के सारा लॉकर तोड़कर चोर नगदी समेत जेवरात ले भाग था। मानिक चौधरी ने रात को पंचायत के मुखिया तथा चंदनकियारी पुलिस को सूचना दी गई। सुबह पुलिस गांव पंहुचकर घटना का जायजा लिया। जहां डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं पुलिस पंहुचने से पूर्व ग्रामीणों ने गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर मैदान में चोरी के खाली बक्सा, कुछ कपड़ा एवं परिजनों के जन्मकुंडली फेंका हुआ मिला। बुधवार को आक्रोशित कुछ ग्रामीण चंदनकियारी थाना पंहुचे एवं आंशिक रूप से धरना पर बैठे। ग्रामीणों का मांग था कि जब तक कम से कम डीएसपी स्तर के कोई पदाधिकारी से उद्भेदन का ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक थाना नहीं उठाने की बात बताई। वही माढ़रा गांव में भी तपन सिन्हा के घर मे घरेलू सामान समेत अन्य सामग्री चोरी हुई हैं।