खरसावां गोलीकांड का 77 वीं शहादत दिवस आज
समाधि सज-धज कर तैयार, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित जुटेगे
कई दिग्गज, सुरक्षा-व्यवस्था के बीच देगे श्रद्वाजंलि
Kharsawan –खरसावां शहीद स्थल पर 77 वीं शहादत दिवस के आयोजन के लिए तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है। समाधि फुलो से सजकर तैयार। शहीद स्थल में श्रद्वांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मंत्री विधायक दिपक बिरूवा, मंत्री रामदास सोरेन, गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, सांसद, मंत्री, विधायक दशरथ गागराई, विधायक नीरल पूर्ति, विधायक सुखराम उरावं, सहित कई विधायक व दिग्गज नेता भी शहीदों के मंजार पर शीश झुकाने आऐगे। शहीद दिवस कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह जवानों को तैनात किया जायेगा। आगामी 1 जनवरी 2025 को मनाये जाने वाला शहीद दिवस को लेकर प्रशासन सर्तक है। शहीद दिवस को लेकर विभिन्न्ा राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गये है। झामुमो, कांग्रेस, भाजपा आदि के द्वारा खरसावां चांदनी चौक से सरायकेला, खरसावां से खूंटपानी, खरसावां से कुचाई, खरसावां से हुडांगदा मार्ग में लगभग 100 स्वागत द्वार बनाये गये है।
विधायक-डीसी-एसपी ने किया समाधि स्थल-हेलीपैड का निरीक्षण,
खरसावां शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री व विधायक शहीदों के मंजार पर शीश झुकाने आनें की संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, मुकेश कुमार लुनायत, आईटीडीए निर्देशक आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार आदि ने खरसावां शहीद पार्क के अलावे खरसावां के अर्जुना स्टेडियम स्थित हेलीपैड मैदान, चांदनी चौक का निरीक्षण कर शहीद दिसव के कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निदेश दिया। वही पथ निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर ब्रीफिंग किया।
शहीद स्थल लोगों के लिए प्रेरणा का केन्द्र-गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद स्थल लोगों के लिए प्रेरणा का केन्द है। एक तरफ देश आजादी का जश्न मना रहा था। तो दूसरी तरफ खरसावां की धरती रक्तरंजित हुई थी। उन्होने कहा कि खरसावां के शहीद स्थल पर आना सुखद अनुभूति है। यहां आकर पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिलती है।
हम अच्छे तरीके से ड्यूटी करें, शहीदों को दे श्रद्धांजलि- उपायुक्त
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला नें पिछले वर्ष शहीद दिवस के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जितने अच्छे तरीके से हम अपनी ड्यूटी करें। दूर दराज से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाजनक बनाएं, उनको कम से कम कठिनाई हो, उनको असुविधा ना हो। यह सुनिश्चित करें। हमें से किसी को भी यह मौका नहीं मिला कि हम आजादी की लड़ाई लड़े। या और चीज करें। लेकिन यह मौका हम लोगों को जरूर मिला है कि जिन लोगों ने भी यह काम किया है। हम उन्हें याद कर। उनके प्रति हम सच्ची श्रद्धांजलि जरूर दें सके। यहां मौका झारखंड के 24 जिलों में से मात्र सरायकेला खरसावां जिला को मिला है। बाकी 23 जिलों में रहने वाले लोगों को नहीं मिला है। आपको यह सोचना चाहिए कि यह अवसर किसी को नहीं मिला आपको मिल रहा है।
प्रशासनिक तैयारी पूरी, सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी कड़ी-एसपी
जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुका है। हैलीपैड मैदान से लेकर स्माधि स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। जंगह-जगह जवान तैनात रहेगे। सुरक्षा दुष्टिकोण से विभिन्न्ा स्थानों पर मजिस्टेªट व पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। किसी को कोई तकलीफ न हो। श्रद्वालुओं को पूजा-अर्चना में किसी तरह का परेशानी नही हों। इसके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। उन्होने कहा कि शांति और सादगी के साथ शहीद दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावे सुरक्षा ब्रेकेटिंग, पार्किग व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, वॉलिटियर व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे देगे शहीदों को श्रद्वाजंलि
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपाईयों के द्वारा सुबह 8‐30 बजे खरसावां गोपबंधु चौक से पदयात्रा कर खरसावां शहीद पार्क पहुचेगे। साथ ही खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को पारंपरिक रीति रिवाज के तहत पूजा-अर्चना कर खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि देगे।
खरसावां बैनर-पोस्टर-झंडा पर पटा
खरसावां शहीद दिवस को लेकर खरसावां चांदनी चौक से लेकर खरसावां-सरायकेला, खरसावां-आमदा, खरसावां-कुचाई एवं खरसावां-हुड़गंदा मार्ग राजनीतिक, सामाजिक बैनर-पोस्टर-झंड़ा से पट गया है। हर मार्ग पर भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, आदि के द्वारा खरसावां चांदनी चौक से खरसावां-सरायकेला, खरसावां-खूंटपानी, खरसावां-कुचाई, खरसावां-हुडांगदा मार्ग में लगभग 100 स्वागत द्वार बनाए गए है। वही राजनीतिक बैनर लगाकर शहीद को श्रद्वाजंलि का संर्देश दे रहे है। जगह-जगह झंड़ा भी लगाया गया है। बनाये गये है।
झामुमों पांरपरिक तरीके से देगी श्रद्वाजंलि,
खरसावां विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में झामुमो नेता-कार्यकर्ताओ के द्वारा दोपहर 1 बजे खरसावां तसर मैदान से एक जुलूस पांरपरिक तरीके से निकला जाएगा। जो शहीद स्माधि स्थल पहुचकर सादगी और पांरपरिक तरीके से शहीदों को श्रद्वाजंलि देगे।
ये थे मौजूद
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, आईटीडीए निर्देशक आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर सवैया व प्रदीप उराव, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ कप्तान सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार, थाना प्रभारी कुचाई नरसिंह मुंडा, सहित पथ निर्माण, लघु सिचाई प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियता, सहायक अभियता सहित पूरा जिला प्रशासन मौजूद थे।