खरसावां के ढिपासाई में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल
प्रतियोगिता-2024 संर्पन्न, हर हर शंभू को ट्राईब्रेकर के तहत टीम
को 2-0 से पराजित कर जीएस ब्रदर्स बनी चैम्पियन,
Football competition-2024 concluded in Kharsawan,खरसावां प्रखंड के ढिपासाई मैदान में युवक संघ ढिपासाई के द्वारा आयोजित खेरसे मुंडा दो फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संर्पन्न हो गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा आदि शामिल होकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता मे कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ट्राईब्रेकर के तहत हर हर शंभू के टीम को 2-0 से पराजित कर जीएस ब्रदर्स की टीम चैम्पियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम जीएस ब्रदर्स को 22 हजार व खस्सी, उपविजेता टीम को 16 हजार व खस्सी, तृतीय स्थान में रहे एस एस सनातन सपोर्टिंग बाबुडीह 6 हजार व खस्सी, चौथा स्थान में रहे टिंकू ब्रदर्स का 5 हजार व खस्सी, पाचवा स्थान पर रहे रौनक एफसी, छठा स्थान पर रहे किस्मत सपोर्टिंग, सातवा स्थान पर रहे परफेक्ट रोल एफसी, आठवा स्थान पर रहे तुपुडांग एफसी, नौवा स्थान पर रहे जय मां मनसा पटाहेसेल तथा दसवा स्थान पर रहे किंग डेविल एफसी को 6-6 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, मेंन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार तथा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर खिलाडियों का हौसला बढाते हुए श्री गागराई ने कहा कि खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। खेल महज मनोरंजन का साधन नही रहा है बल्कि बेहतरीन केरियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी साबित हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, जिप कालीचरण बानरा, खरसावां प्रमुख मनिंदर जामुदा, मुखिया सुनीता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, लक्ष्मी होनाहागा आदि उपस्थित थे।
May 22, 2025 9: 06 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,