अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
Gamharia,पोषण अभियान योजना के तहत स्थिति का जायजा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश की टीम सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड पहुंची। गुरुवार को टीम के सदस्यों ने आंगनबाडी केंद्र, छोटा गम्हरिया का भ्रमण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध आधारभूत संरचना का सत्यापन किया।इसके अलावा केंद्रों में नामांकित बच्चों की शिक्षा-दीक्षा व सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया तथा केंद्र में दी जा रही सुविधाओं एवं क्रियाकलापो से संतुष्ट हुई। टीम के सदस्यों ने कहा कि स्कूल जाने से पूर्व बच्चों को पढ़ाई के लिए मानसिक व बौद्धिक रूप से तैयार किया जा रहा है। प्री-स्कूल कीट्स के माध्यम से बच्चे कई आवश्यक जानकारी हासिल कर रहे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम के द्वारा किये जा रहे टीकाकरण कार्य, स्वास्थ्य जाँच का भी जायजा लिया।इसके अलावा पोषण ट्रेकर में प्रविष्ट लाभुकों का वजन व ऊंचाई का माप लिया गया। साथ ही इसका मिलान पोषण ट्रेकर में अंकित रिपोर्ट से किया गया। गर्भवती व धातृ महिलाओं से टीम के सदस्यों ने बातचीत की और उन्हें मिलने वाली सामग्री के उपयोग व उपभोग की विस्तृत जानकारी ली गई। मौके पर सुपोषित ग्राम पंचायत के राज्य स्तरीय टीम के पंचायती राज उपनिदेशक अकोनगतलिबू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राज्य समन्वयक, गम्हरिया सीडीपीओ दुग्रेश नंदनी एवं स्थानीय मुखिया उपस्थित रही।