द प्रेस क्लब का प्रयास रंग लाया, दिवंगत पत्रकार
सुदेश की विधवा को उपायुक्त ने दिलाई स्थायी नौकरी,
उपायुक्त ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की,
kharsawan द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का प्रयास रंग लाया। गुरूवार को सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय सभागार में प्रेस क्लब के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा मोहिनी सिंह जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्थायी नौकरी दिलाई दी है। डीसी ने एसपी मुकेश कुमार लुनायत और क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिवंगत पत्रकार की विधवा को स्थायी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा।
मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला भावुक हो गए और प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने यह कबूल किया कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। हमें इस देर के लिए खेद है। उन्होंने भविष्य में भी पत्रकारों के लिए उनके परिजनों के सुख दुख में जिला प्रशासन का खड़े रहने की बात दोहराई। वही क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रशासन ने क्लब के प्रस्ताव को मानवीय संवेदनाओं के साथ स्वीकार कर दिवंगत पत्रकार के परिजनों के लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था की जिसके लिए प्रशासन के मुखिया उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिले के पत्रकार साथियों से अपील किया कि वे एकजुटता के साथ संगठित हों तभी क्लब पत्रकारों के लिए उनके परिजनों के हित के लिए काम करता रहेगा। श्री राजपूत ने झारखंड सरकार से भी राज्य के पत्रकारों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से संरक्षक संतोष कुमार, महासचिव मो रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार सिंह, विश्वरूप पांडा, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंड, नवीन प्रधान, सुमन मोदक, विजय साव, दुर्गा राव, रविकांत गोप, उमाकांत कर, कल्याण पात्रो, संजय सत्पथी, के दुर्गा राव आदि उपस्थित थे।