खरसावां के पोटोबेडा में खेलकूद प्रतियोगिता-2025 सर्पन्न,
1600 मीटर दौड में तुरी कांडेयांग व हंड़ी फोड में अंजनी दिग्गी प्रथम,
जवानों के साइकिल रेस में माटा चाकी बने विजेता
kharsawan खरसावां प्रखंड के अंतर्गत पोटोबेडा मैदान में नव जागृति संघ पोटोबेडा के द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इस खेलकुद प्रतियोगिता में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता एवं उपविजेता पर रहने वाले प्रतिभाओं को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों की वाह वाही लूटा। खेलकूद प्रतियोगिता के जवानों के साइकिल रेस माटा चाकी विजेता एवं शंकर बोदरा उपविजेता बने। जबकि लडकियों के हंड़ी फोड में अंजनी दिग्गी विजेता बनी। वही बच्चों के दौड़ में लक्ष्मण स्वाईया व मंजीत सामड, बच्चियों के दौड में शिवानी नायक व अमृता सोय, बच्चों का रिंग रेस में विवेक कुंडिया व सावराम लागुरी, बच्चों का मेढक दौड़ में कुंडिया गागराई व बाभिमा लामाय, बच्चियों का चम्मच दौड में रानी मुंडरी व सोमवारी बोदरा, जवानों के जुता रेस में सावराम लागुरी व गांधी मोहन, बच्चियों के चुका रेस में अमृता सोय व रानी मुंडरी, लडकियों का सुई-धागा रेस में गुरूवारी बोदरा व शिवानी सामड, जवानों का रिले रेस में एसएसआर ग्रुप प्रथम, बड़ी लडकियों के दौड में गुरूवारी बाकिरा व शिवासी सामड, टी-टेन साईकिल रेस में माटा चाकी व दशरथ नायक, जवानों का 100 मीटर दौड़ में रंजीत सोय प्रथम, कबीर नायक द्वितीय व बीरसिंह जामुदा तृतीय, बूडों का दौड में पुडेसेर बोदरा व काटें बोदरा, बूडियों के जेत चाल में जामवी हेम्ब्रम व शानवती हेम्ब्रम, जवानों के 800 मीटर दौड़ में तुरी कांडेयांग व विमो चंदन, झारखंड एक्सप्रेस में पिंटू लेका व आरोही नायक, महिलाओं के चूका रेस में गुरूवारी हेम्ब्रम व शांति बाकिरा, सामान्य ज्ञान रेस में अभिषेक मंडल, , जवानों का 1600 मीटर दौड में तुरी कांडेयांग व विमो चदंन, लडकियों का वेलुन फोड में वोनीमायी बोदरा व रानी मुंडरी, महिलाओं का म्यूजिकल चेयर रेस में क्रांति महतो प्रथम स्थान व सुशीला महतो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, जिप सावित्री बानरा, दशरथ सोय, अर्जुन गोप, कोन्दो कुम्हार, रामलाल महतो, रामरतन महतो, निरंजन दास, विजय लेंका, सिताराम महतो, सुनिल मिश्रा, सूरसिंह जारिका, जगबंधु महतो, जयपाल जारिका, रूपापति नायक, दिनेश मुदुईया, महावीर स्वाई आदि उपस्थित थे।
May 21, 2025 9: 41 pm
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,