खरसावां के विभिन्न पंचायतो में लगा अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर, अब इलाज में लाखों लाख रुपए खर्च हो जाए तो टेंशन नहीं, 15 लाख तक के इलाज का खर्च उठाएगी झारखंड सरकार,
Kharsawan खरसावां खरसावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को खरसावां प्रखंड के अंतर्गत तेलाईडीह, जोरडीहा, कृष्णापुर, दलाईकेला, जोजोडीह, बडाआमदा, बुरूडीह, चिलकू, सिमला, विटापुर, खरसावां, हरिभंजा व रिडिंग पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविरो मे उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी, जेएसएलपीएस आदि के सहयोग से लोगों का अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के राज्य के गरीब परिवारो को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना है। ताकि राज्य के वह परिवार जो आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए है तो उनको भी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति पात्र परिवार को अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।जिसके माध्यम से राज्य के जरूरतमंद परिवारो को 15 लाख रूपेय तक की मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाएगी। जिससे वह अपना किसी भी गम्भीर बिमारी का ईलाज फ्री करा सकेगें। अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड 2024 पर प्रति पात्र परिवारो को प्रतिवर्ष 15 लाख रूपेय तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर प्राप्त होगा। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारको को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे गरीब परिवारो को ईलाज के लिए आर्थिक संघर्ष नही करना पड़ेगा और गरीब परिवार गम्भीर से गम्भीर बिमारियो का ईलाज कराने मे सक्षम होगें। इस दौरान पंचायत सचिवालयो मे पहुंचकर ग्रामीणों ने अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनवाया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ में पड़ी।