छत्तीसगढ़ में आयोजित स्वामी विवेकानंद अंडर 21
नेशनल फुटबॉल चौंपियनशिप के लिए खरसावां में झारखंड
फुटबॉल टीम का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू,
kharsawan छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर में होने वाले स्वामी विवेकानंद अंडर 21 नेशनल फुटबॉल चौंपियनशिप-2025 के लिए झारखंड फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर का आज शुभारंभ हुआ। खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित इस छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राज्य के 36 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के 36 चयनित खिलाडियों को मुख्य प्रशिक्षक सुदीप्तो मजूमदार की देखरेख में आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन 36 खिलाड़ियों का चयन गिरिडीह में आयोजित चयन शिविर में किया गया था। आज मॉर्निंग सत्र का उद्घाटन करते हुए जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने कहा की जूनियर फुटबॉल में झारखंड का हमेशा दबदबा रहा है। खरसावां में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर अंदर 14 की टीम 2009 में कोका-कोला फुटबॉल चौंपियनशिप में नेशनल चौंपियन बनी थी। उन्होंने खिलाड़ियों को इतिहास दोहराने की शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण शिविर के समापन के पश्चात चयनित 22 खिलाड़ियों की झारखंड की टीम 9 मई को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगी एवं इसका पहला मैच 12 मई को त्रिपुरा के साथ 16 को महाराष्ट्र 18 को अरुणाचल प्रदेश एवं 20 को मिजोरम से होगा। आज मॉर्निंग 17 के उद्घाटन के दौरान डीएसए के पिनाकी रंजन, आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।