खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ी एवं
दुगनी में तीरंदाजी का चयन शिविर 16 एवं 17 अप्रैल को,
searikella-kharsawan पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड द्वारा संचालित आवासीय फुटबॉल केंद्र खरसावां एवं तीरंदाजी अकादमी दुगनी के खिलाड़ियों के रिक्त पदों को भरने के लिए के प्रशिक्षणर्थियों का चयन शिविर आगामी 16 एवं 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है।
जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के लिए सुबह 8 बजे से अर्जुना स्टेडियम खरसावां में जबकि तीरंदाजी अकादमी दुगनी के लिए ट्रेनिंग सेंटर दुगनी में आवेदक के ट्रायल लिए जाएंगे। इसके अन्तर्गत उन आवेदकों का चयन किया जाएगा। जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2024 तक 10 से 14 वर्ष के मध्य हो। आवेदकों का उम्र 1 अप्रैल 2025 तक 10 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन शिविर में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को दो रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो विद्यालय से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। स्किल एवं बैटरी टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आवासीय प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल के लिए प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी को जबकि आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के लिए बी श्रीनिवास राव से संपर्क किया जा सकता है। विदित हो कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित इन केंद्रों में खिलाड़ियों को बेहतर आवासीय प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाती है। इन केंद्रों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों में दीपिका कुमारी, पलटन हासदा जैसे कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं।