खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
Kharsawan खरसावां के आमदा बाजार में आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमिटि के द्वारा सोमवार को रामनवमी का त्योहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी। रामनवमी की शोभायात्रा से पहले बजरंग बली के मंदिर में पूरे विधि-विधान से श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की गई।
इसके बाद पारंपरिक हथियारों के साथ आमदा पुराना बजार शिव मंदिर से रामनवमी की शोभायात्रा निकली। जो कोलसाई सरना चौक, आमदा नया बजार, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः आमदा पुराना बजार पहुची। रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार आदि भांजते हुए कई तरह के करतब दिखाये।
इसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान लाउड स्पीकर से जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे। इस दौरान श्रीराम व हनुमान के विभिन्न लीलाओं से संबंधित गीत भी लाउड स्पीकर से बजाये जा रहे थे। जुलूस में बड़े-बड़े आकार के महावीरी झंडे लहरा रहे थे। जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। इसके पूर्व आमदा ठाकुर बाड़ी पूजा कमिटि के द्वारा खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, समाजसेवी सुधीर मंडल आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस रामनवमी की शोभायात्रा में मुख्य रूप से अमित कैशरी, सुधीर मंडल, मंजीत कैशरी, बजरंग कैशरी, अकित कैशरी, राजीव सूरी, विपद दे, ग्रेस कैशरी, आकाश साहु, कौशल कैशरी, हर्ष कैशरी, राजीव कैशरी आदि उपस्थित थे। इसके अलावे कुचाई के जोजोहातु में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई।