जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस ने अभियान चलाकर 39.5 एकड़ अवैध अफीम की खेती को किया विनष्ट,
Saraikella kharsawan सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार को सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब *39.5 एकड़* अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया। जिसमे चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौका साथ शस्त्रबल, एसएसबी ई एंड जी कंपनी के द्वारा ग्राम मटुदा में करीब 10 एकड़ अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया। ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी ईचागढ़ के नेतृत्व में ग्राम- चिमटिया एवं रुगड़ी में करीब 03.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया। जबकि कुचाई थाना अंतर्गत रायसिन्दरी गाँव में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में रायसिन्दरी में करीब 15 एकड़ भूमि में लगे अफीम व पोस्ता को विनष्ट किया गया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरंतर जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर दलभंगा ओपी अंतर्गत पंडाडीह गांव एवं धूनाडीह गांव में करीब 5 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को ग्रामीणों द्वारा नष्ट किया गया और कुचाई थानांतर्गत रायसिंदरी गांव में ग्रामीणों द्वारा लगभग 6 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को ग्रामीणों द्वारा नष्ट किया गया।