खरसावां उच्च विद्यालय में पुलिस ने चलाया जागरूकता
अभियान, पॉक्सो, साइबर व महिला सुरक्षा पर दी जानकारी, यौन
शोषण के लिए पॉक्सो अधिनियम कठोर कानून है-गौरव कुमार
kharsawan सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार खरसावां के प्लस टू उच्च विद्यालय में पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार तथा आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्कूली बच्चों को पॉक्सो अधिनियम,साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव, डायल-112 तथा सड़क सुरक्षा के संबंध जानकारी दी गई। मौके पर गौरव कुमार ने कहा कि पॉक्सो यानी प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफ़ेंस एक्ट, बच्चों के खिलाफ़ होने वाले यौन शोषण को अपराध बनाने वाला एक कठोर कानून है। इस कानून को साल 2012 में लागू किया गया था। यह कानून 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों पर लागू होता है। इस कानून के तहत, बच्चों को शारीरिक, भावनात्मक, या यौन शोषण से बचाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। इस कानून में अपराध की गंभीरता के हिसाब से सज़ा का प्रावधान है। इस कानून के तहत, यौन हमले के मामले में कम से कम 10 साल की जेल हो सकती है। उन्होने कहा कि साइबर सुरक्षा का मतलब है, सिस्टम, नेटवर्क, और प्रोग्राम को डिजिटल हमलों से बचाना. साइबर सुरक्षा के ज़रिए, किसी संगठन और उसके कर्मचारियों और परिसंपत्तियों को साइबर खतरों से बचाया जाता है। साइबर सुरक्षा के ज़रिए, डेटा की गोपनीयता, अखंडता, और उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। जबकि अविनाश कुमार ने कहा कि घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने और पीड़ित महिलाओं को कानूनी मदद देने के लिए बनाया गया था। इस अधिनियम के तहत, महिलाओं को हिंसा मुक्त घर में रहने का अधिकार है। इस अधिनियम के तहत, पीड़ित महिलाएं 60 दिनों के अंदर सिविल उपचार पा सकती हैं। इसके अलावे महिला सुरक्षा,, डायल-112 तथा सड़क सुरक्षा के संबंध जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य मंजू हेंब्रम सहित शिक्षक व छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
April 19, 2025 11: 53 pm
Breaking
- जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को वर्ष 2024 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित,
- खरसावां मे भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं के सहमति से मंडल अध्यक्ष के लिए तीन नामो की अनुशंसा, पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी,
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,