कुचाई में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,
सीओ ने दिए सख्त निर्देश, बोले-त्योहारों में अवैध गतिविधियों
पर होगी कड़ी कार्रवाई, मिलजुल कर मनाए होली
kuchai कुचाई थाना परिसर में होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कुचाई अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन एवं कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। आगामी 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को रंगो का त्योहार होली को शांति एवं सद्वावना के साथ मनाया जाएगा। होली में हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी सहित आम लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक में अंचल अधिकारी ने त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली के दौरान किसी को जबरन रंग न लगाया जाए और हुल्लड़बाजी से बचा जाए। साथ ही किसी की झोपड़ी या मकान को नुकसान न पहुंचाया जाए। यह भी कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समाज के हर वर्गों की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सभी वर्गों के लोग से अपील किया कि आपसी सौहार्द कायम कर एक दूसरे से मिलजुल कर होली मनाएं। शराब बेचने या शराब पीकर होली के रंग में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई। होली के दौरान अश्लील गीतों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। आपसी सौहार्द और भाईचारा को कायम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। जबकि थाना प्रभारी श्री मुंडा ने कहा कि होली के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। होली मिलन समारोह का आयोजन कर सकते है। होली में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को जगह-जगह तैनात किए जाएंगे। त्यौहार के दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित चौक-चौराहों के पास बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों ने होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, यदि अपराध करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, कुचाई सीओ सुषमा सोरेन, कुचाई प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, सत्येन्द्र कुम्हार, लुबुराम सोय, डुमू गोप, पंचु दास, सत्येन्दर सिंह मुंडा, राम चन्द्र सोय, महेश योगी, दिनेश महतो, कपूर महतो आदि उपस्थित थे।
April 8, 2025 4: 53 am
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,