कुचाई में होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,
सीओ ने दिए सख्त निर्देश, बोले-त्योहारों में अवैध गतिविधियों
पर होगी कड़ी कार्रवाई, मिलजुल कर मनाए होली
kuchai कुचाई थाना परिसर में होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कुचाई अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन एवं कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। आगामी 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को रंगो का त्योहार होली को शांति एवं सद्वावना के साथ मनाया जाएगा। होली में हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी सहित आम लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक में अंचल अधिकारी ने त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली के दौरान किसी को जबरन रंग न लगाया जाए और हुल्लड़बाजी से बचा जाए। साथ ही किसी की झोपड़ी या मकान को नुकसान न पहुंचाया जाए। यह भी कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समाज के हर वर्गों की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सभी वर्गों के लोग से अपील किया कि आपसी सौहार्द कायम कर एक दूसरे से मिलजुल कर होली मनाएं। शराब बेचने या शराब पीकर होली के रंग में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई। होली के दौरान अश्लील गीतों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। आपसी सौहार्द और भाईचारा को कायम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। जबकि थाना प्रभारी श्री मुंडा ने कहा कि होली के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। होली मिलन समारोह का आयोजन कर सकते है। होली में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को जगह-जगह तैनात किए जाएंगे। त्यौहार के दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित चौक-चौराहों के पास बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों ने होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, यदि अपराध करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, कुचाई सीओ सुषमा सोरेन, कुचाई प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, सत्येन्द्र कुम्हार, लुबुराम सोय, डुमू गोप, पंचु दास, सत्येन्दर सिंह मुंडा, राम चन्द्र सोय, महेश योगी, दिनेश महतो, कपूर महतो आदि उपस्थित थे।
May 24, 2025 4: 45 am
Breaking
- अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का संवेदना दौरा, गम्हरिया प्रखंड के तीन परिवारों से मिलकर जताया शोक, दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए-अर्जुन मुंडा
- स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,
- खरसावां के आकर्षिणी मंदिर और सिमला के घटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन युवक एमजीएम रेफर,
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,