कुचाई में प्रखंड स्तरीय किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन, क्षेत्र के अन्नदाता को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने के राज्य सरकार कृतसंकल्प है-गागराई
Kuchai झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में कुचाई के बिरसा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और अन्य अतिथियों ने फिता काटकर कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गागराई ने कहा कि अन्नदाता को समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने के लिए झारखंड सरकार कृतसंकल्प है। किसान हमारे अन्नदाता हैं। इनके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की जीवन रेखा कृषि है जो इस राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को परिभाषित करने के साथ-साथ आर्थिक स्तंभ का भी कार्य करती है। उन्होने कहा कि किसान हमारे समाज का वह स्तंभ है, जो अन्न उत्पादन कर हम सभी के जीवन का आधार प्रदान करता है। किसान अपनी मेहनत, तपस्या और धैर्य से खेतों में फसल उगाते हैं, जिससे न केवल हमारी भोजन की आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होती है। जबकि उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि किसान की आय बढ़ोतरी के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजना चला रही है। कृषि में नयी तकनीक के उपयोग व सहायक उपकरणों से किसान बेहतर उपज कर आय बढ़ा सकते हैं। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में किसान मित्रों की उत्कृष्ट खेती (फ़सल) को प्रदर्शित कर अन्य किसानों को प्रेरित करना है। किसान मेला में स्टॉल का भ्रमण कर कृषि के नये उपकरणों के उपयोग, नयी तकनीक व उन्नत गुणवत्ता के बीज की जानकारी जरूर लें। उन्होंने किसान मित्रों से यह भी कहा कि वे अपने गांवों में जाकर अन्य किसानों को नई तकनीकों के बारे में जागरूक करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके साथ अपने योग्य योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन करें, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सही लोगों तक पहुंच सके।
स्टॉल का निरीक्षण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया और किसानों को दी जा रही सुविधाओं तथा जानकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही, विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट खेती के लिए कुछ किसानों को सम्मानित भी किया गया।
ये थै मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, बीडीओ साधु चरण देवगम, अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, प्रमुख गुड्डी देवी,. सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, जिप झिगी हेम्ब्रम, जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, परियोजना निदेशक विजय सिंह। बीएओ लिमुनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, नीरज श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, मुन्ना सोय आदि मौजूद थे।