खरसावा-हुडागंदा मार्ग पर बेखौफ अज्ञात अपराधियों
ने जबरन बाइक रोकर पहले हवाई फायर कर डराया, बैग नही
देने पर पुनः फायर कर लैपटॉप और 2.14 लाख लूटे, फरार,
kharsawan खरसावां थाना अंतर्गत खरसावा-हुडागंदा मुख्य मार्ग में मंगलवार की रात करीब 8 बजे एक मोटरसाइकिल सवार बेखौफ तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर हवाई फायर कर खिलाडीसाई पेंट्रोल पंप के गोवर्धन चौक के समीप एक लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने सबसे पहले जबरन बाइक रोका और एक हवाई फॉयर कर डराने का प्रयास किया। बैग नही देने पर अज्ञात अपराधियों पुनः एक फॉयर कर एच पी कंपनी का लैपटॉप और बैग में रखे 2,14 440 रूपये लूटकर लौवरदा की और फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के मोहनबेडा गांव के सोरदा ईचागुटू (28) अपने बडे भाई सीनू ईचागुटू (40) खरसावां चांदनी चौक के आमदा मार्ग पर मिनी वैरायटी स्टोर चलाते है। उसी मिनी वैरायटी स्टोर में सोरदा ईचागुटू पंजाब नेशनल बैक के बीसी में कार्यरत है। प्रतिदिनो की भांति मंगलवार रात के लगभग 8 बजे अपनी दुकान बंद करके सोरदा ईचागुटू और सीनू ईचागुट अपने हीरो ग्लैमर बाइक संख्या जेएच 22 एफ 3412 से खरसावा-हुडागंदा मुख्य मार्ग के रास्ते अपने घर लौट रहे थै। इसी क्रम में पहले से घात लगाकर खरसावां खिलाडीसाई पेंट्रोल पंप के गोवर्धन चौक के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सबसे पहले जबरन कर बाइक रौकने का प्रसास किया। इसी क्रम में सोरदा ईचागुटू और सीनू ईचागुट का बाइक गिर गया। अपराधियों ने सबसे पहले एक हवाई फॉयर कर दोनो भाईयों से मारपीट किया और उनका बैग छिनने का प्रयास किया। बैग नही देने पर अपराधियों ने पिस्तौल से पुन एक फॉयर कर दोनो भाईयों को बैग लेकर लौवरदा की और फरार हो गए। सोरदा ईचागुटू के बैगं में एचपी कंपनी का एक लैपटॉप और 1,95,880 रूपये कैश, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेंट, पास बुक आदि डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए। जबकि सीनू ईचागुट के बैगं में रखे 18,560 रूपये कैश, दुकान व बाइक का चाभी, पर्सलन डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए। फिलहाल मामले की जानकारी खरसावां थाना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।