खरसावां में खुला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम,
समाजसेवी ने किया उद्घाटन, कम खर्च में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक स्कूटी,
सफर हुआ अब आसान, नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली,
Kharsawan खरसावां ब्लोक परिसर के समीप खरसावां-कुचाई मार्ग पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम खुला। स्कूटी शोरूम का विधिवत उदघाटन खरसावां के समाजसेवी आकुडा साहु ने फीता काटकर किया।
मौके पर श्री साहु ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अब ज्यादातर लोग बैटरी चलित बाइक से चलना पसंद कर रहे हैं। जिसका कीमत भी कम है और खर्च भी कम है। उन्होने कहा कि महंगाई के दौर में पेट्रोल मुक्त स्कूटी रामबाण साबित हो रही है। इस प्रदूषण मुक्त बाइक से वातावरण शुद्ध रहेगा तथा लिमिट रफ्तार से दुर्घटना से सुरक्षित रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शोरूम ओनर सह समाजसेवी आकुडा साहु, शांतनु पडिहारी, दिनेश महतो, सपना साहु, तिलोचन साहु, गोवर्धन साहु, जगदीश साहु, अमरीत साहु, कुशो साहु आदि उपस्थित थे।