खरसावां में नेताजी फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न,
बाबा आनंद बाबा को पराजित कर बम बम भोले एफसी बना चौंपियन
जंहा युवा संकल्पित होते हैं वहां आगे बढ़ता है-गागराई
kharsawan खरसावां के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय नेताजी नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न हो गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में ट्राईब्रेकर के तहत बाबा आनंद बाबा सोनाराम बाबा कुचाई के टीम को 5-4 से पराजित कर बम बम भोले एफसी निश्चितपुर की टीम चैम्पियन बनी। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से 16 टीमों ने भाग लिया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मेंच का शुभआरंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी श्रीमति मीरा मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, पूर्व विधायक लक्ष्मण टूडू आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे बम बम भोले एफसी निश्चितपुर टीम को एक लाख साठ हजार व ट्राफी एवं उप विजेता रहे बाबा आनंद बाबा सोनाराम बाबा कुचाई टीम को एक लाख तीस हजार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार तरूण महतो, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बबलू मुर्मू एवं मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार चंद्रमोहन हांसदा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि लक्ष्यविहिन तरीके से नहीं लक्ष्य के साथ भारत के हर युवा को आगे बढ़ाना है। भविष्य का सपना क्या है? भविष्य का रास्ता क्या है ? कहां पर मुझे अडचन दिखाई दे रहा है। कहां मुझे संभावना दिखाई दे रहा है। कहां पर दिख रहा है कि आगे बढ़ाने के लायक अपने आप को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के युवा संकल्पित होते हैं। वहां क्षेत्र आगे बढ़ता है। वह देश भी आगे बढ़ता है। वही पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी श्रीमति मुंडा ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करिए। आनंद लीजिए, लेकिन आनंद के साथ लक्ष्य निर्धारण करिए। अपने सपने को साकार करने का संकल्प लीजिए। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, मीरा मुंडा, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, पूर्व विधायक लक्ष्मण टूडू, उदय सिंहदेव, प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, मुखिया इन्द्रजीत उराव, विजय महतो, रामनाथ महतो, शिवशंकर हेम्ब्रम, राजेन्द्र राय, किशोर कैवर्त, पिन्टु महतो, सिद्वेशवर सिंहदेव, भवेश मिश्राअपुन सिंहदेव आदि उपस्थित थे।