कुचाई मे 7.96 करोड़ों से बन रहेे नीमडीह-धुनाडीह
आरईओ सड़क चढ़ा भ्रष्टचार का भेट, बनने से पहले उखाड़ने लगा सड़क,
सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता देख भड़के विधायक,
kuchai कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत बन रहेे नीमडीह-धुनाडीह आरईओ सड़क भ्रष्टचार का भेट चढ़ने लगा है। ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रमंडल सरायकेला के द्वारा कुचाई के नीमडीह से धुनाडीह तक लगभग 7.96 करोड़ों की लागत से बन रहे 6.375 किमी आरईओ सड़क बनने से पहले उखाड़ने लगा। सड़क निर्माण कार्य में घोर अनिमियता बरती गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रमंडल सरायकेला के टीम के साथ कुचाई के धुनाडीह पहुचे और ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों की शिकायत सुनी। साथ ही सड़क निर्माण कार्य का जांच किया। सड़क की खराब गुणवत्ता देखकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई भड़क गये। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के नीमडीह-धुनाडीह आरईओ सड़क निर्माण कार्य में घोर अनिमियता बरती गई है। सड़क के गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किए जाने के कारण पीसीसी सड़क में जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं। साथ ही लगभग 9 से 10 स्थानों पर बनाए गए कल्वर्ट और पुलिया बेहद घटिया स्तर के हैं। जो मामूली बारिश में भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इसके अलावे जगह-जगह बने कालीकरण सड़क भी उखाड़ने लगा है। इस सड़क निर्माण कार्य की क्वालिटी बहुत खराब है। सड़क निर्माण कार्य में लगाए जा रहे मटेरिल क्वालिटी अत्यंत खराब है। विधायक ने नीमडीह-धुनाडीह आरईओ सड़क के कल्वर्ट और पुलिया को पुनः गुणवत्ता के साथ निर्माण करने और सड़क निर्माण कार्य की खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
तीन वर्षो के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा
ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रमंडल सरायकेला के द्वारा कुचाई के नीमडीह से धुनाडीह तक 7.96 करोड़ों की लागत से 6.375 किमी आरईओ सड़क एवं कुचाई के तरम्बा से अतरा 3.92 करोड की लागत से 5.4 किमी तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इस सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा सतपति कंस्टेेªक्शन आदित्यपुर के साथ 3 सितम्बर 2022 को किया गया था। विगत 30 मार्च 2023 तक इस कार्य को पूर्ण करना था। इसके बाद सडक निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए एक साल का अतिरिक्त समय मिला। इससे 30 मार्च 2024 को पूर्ण करना था। समय समाप्ती के बावजूद सड़क निर्माण कार्य अधूरा है। तीन वर्षो के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा है।
संवेदक ने निर्धारित मापदंडों की अनदेखी
कुचाई के धुनाडीह के ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई को संवेदक के मनमानी से अवगत कराते हुए बताया कि संवेदक के द्वारा निर्धारित मापदंडों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है-ब्लैक टॉपिंग की परत बहुत ही पतली है और पीसीसी पथ पर जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं। साथ ही लगभग 9 से 10 स्थानों पर बनाए गए कल्वर्ट और पुलिया बेहद घटिया स्तर के हैं, जो मामूली बारिश में भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
विधायक ने लगाई कार्यपालक अभियंता को फटकार,
सड़क की खराब गुणवत्ता देखकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अजय तिर्की, सहायक अभियंता एवं कनिया अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ियां की जा रही हैं और गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में सुधार कर उसे गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाए, अन्यथा कार्रवाई तय है।
संवेदक और अभियंता की मिलीभगत से हो रही लूट
विधायक ने कहा कि स्पष्ट है कि संवेदक और विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत से यह लूट मचाई जा रही है। तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं हुआ, बावजूद इसके अधिक राशि की निकासी कर ली गई है। निर्माण कार्य पूरी तरह नियमों के विरुद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह विषय पहले भी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिशा की बैठक में उठाया गया था, तब तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सड़क निर्माण पऱ मुख्यमंत्री से मिलेंगे विधायक
खरसावां विधायक ने कहा कि कोई भी विकास योजना लाने में जनप्रतिनिधियों को लंबी प्रक्रिया और मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में संवेदक और अधिकारियों को लूट की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने एलान किया कि इस विषय को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे और सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
निर्माण एजेंसी की गुणवत्ताहीन कार्यशैली पर उठाए सवाल
खरसावां विधायक और ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रमंडल सरायकेला के टीम के सड़क जांच में मुन्ना सोय, राहुल सोय, घनश्याम सोय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में निर्माण एजेंसी की लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच और सुधार की मांग की।
गुणवत्ता में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं-गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। काम में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में योजना चल रही है उस क्षेत्र के लोग काम पर नजर रखें। गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तुरंत सूचना दें. योजनाओं में जनता की गाढ़ी कमाई लगी रहती है इसका दुरुपयोग ना हो।
विभाग की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण है- अजय तिर्की
ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अजय तिर्की ने कहा कि खरसावां विधायक के द्वारा निर्देशित आधार पर सडक निर्माण कार्य में सुधार किया जाएगा। संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की है।