खरसावां में शिशु पंजी अद्यतन पर प्रशिक्षण सह प्रधान शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी,
Training on updating the child register took place in Kharsawan खरसावां के राजकीय प्लास टू उच्च विधालय में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे शिशु पंजी अद्यतन पर प्रशिक्षण सह आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ावाम्बो संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीइईओ श्री सिंह ने कहा कि शिशु पंजी को बाल पंजी भी कहा जाता है। शिशु पंजी का अद्यतन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें बच्चों से संबंधित पंजीकरण रिकॉर्ड को नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष सही, पूर्ण और अद्यतन किया जाता है। यह प्रक्रिया बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करती है। इस दौरान शिशु पंजी अद्यतन हेतु परिवार (घर) की संख्या तथा एसडीपी का उठाव करने,प्रतिदिनक्ष एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट अटेंडेंस,टीचर अटेंडेंस नही होने की स्थिति में कारण सहित प्रतिवेदन देने,एमडीएम एवं एनिमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, युडाईस प्लस में छात्र/छात्राओं की वजन, ऊँचाई आदि प्रोफाईल अद्यतन की स्थिति, युडाईस प्लस में एपरा आईडी अद्यतन की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन, प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन देने, एमडीएम के तहत् तिथि भोजन (जिन विद्यालय में आयोजन हुआ है, वर्ग 1 से 10 के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृति ई-कल्याण द्वारा, वर्गवार, जातिवार, लिंगवार छात्र संख्या एवं अन्यान्य, अनुदान राशि व्यय कि स्थिति, पोषाक हेतु वर्ग: 3 से 12 के छात्र/छात्राओं का हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी विहित प्रपत्र मे प्रतिवर्तन देने का आदि दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ नवल किशोर सिंह, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार मिश्रा, गोपाल शतपति, एम आई एस ऑर्डिनेटर देवाशीष महतो, शिक्षक शैलेश तिवारी,अब्दुल मजीद खान सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।