सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा
एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा
शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
Saraikella Kharsawan सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा सरायकेला खरसावां जिला निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 24 दिसबंर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक भर्ती की जाएगी भर्ती से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भर्ती के दौरान व्यवस्था पर शांति हेतु जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है। बहाली के दौरान जिला प्रशासन आश्वासन दिया है कि पुलिस बल की ओर से जवानों की तैनाती की जाएगी तथा बहाली के दौरान शांति पूर्वक हो इसके लिए एस0आई0एस0 लिमिटेड के जवान अधिकारियों भी तैनात रहेंगे। भर्ती टीम क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र कोलेबिरा जमशेदपुर झारखंड की टीम पहुंच चुकी है। इस भर्ती शिविर मैं 400 सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर 100 और कैश कस्टोडियन 100 का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को 21 सेंटरों में से एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र कोयलेबिरा जमशेदपुर एकेडमी झारखंड में 01 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें ड्रिल और पीटी कराटे थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा वीआईपी तथा प्राथमिक उपचार फायर फाइटिंग कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी भारतीय पुरातत्व सर्वचन विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती अधिकारी अरुण यादव कमांडेंट ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग सुरक्षा जवान उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष ऊंचाई 167.05 ब्ड सेंटीमीटर और वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और वजन 56 किलो होना अनिवार्य है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा जवानों के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरायकेला खरसावां जिला झारखंड नवयुवकों को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सरायकेला खरसावां जिला झारखंड के सभी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के परिसर में आगामी 24 दिसबंर को आमदा थाना परिसर में, 25 दिसबंर को आदित्यपुर थाना परिसर में, 26 दिसबंर को ईचागढ़ थाना परिसर में, 27 दिसबंर को कांड्रा थाना परिसर में, 28 दिसबंर कुचाई थाना परिसर में, 29 दिसबंर गम्हरिया थाना परिसर में, 8 जनवरी 2025 को चांडिल थाना परिसर में, 8 जनवरी को तिरूलडीह जिला थाना परिसर में, 10 जनवरी को दलभंगा थाना परिसर मे, 11 जनवरी को नीमडीह थाना परिसर में, 12 जनवरी को सरायकेला थाना परिसर में तथा 13 जनवरी को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र परिसर कोलेबिरा में भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदंड फिजिकल टेस्ट तथा ऑनलाइन भर्ती की जाएगी तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों के लिए रु 350 रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन देना होगा। उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड जो एसआई ओ0 9008 मानक विभागों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया का मुख्य कार्य स्थल, लाल किला क़ुतुब मीनार, फतेहपुर, सिर की, खुजराहो, मेट्रो स्टेशन, रांची स्टेट बैंक, एटीएम बैंक, बड़ोदरा, सीआई टी, टाटा बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, म्यूजिक, वर्ल्ड एयरपोर्ट, पोर्ट बंदरगाह, चेक नाका, इत्यादि जगहों पर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआई एस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगी। भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार की न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता योग्यता अनुसार ह कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को भर्ती कराकर रोजगार उपलब्ध करा कर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य इस तरह के शिविर आयोजन किया गया है।
December 23, 2024 9: 08 pm
Breaking
- सरायकेला मे नेशनल हो युथ मीट-2024 (दोकोल): युवाओं की जोश,ऊर्जा और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव