कुचाई के मेसो ग्रामीण अस्पताल एमबीबीएस चिकित्सक
के बगैर हो रहा संचालित, विधानसभा में उठा मामला
kuchia झारखण्ड विधान-सभा के शुन्य काल मे खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड के कल्याण विभाग से संचालित कुचाई के मेसो ग्रामीण अस्पताल एमबीबीएस चिकित्सक के बगैर संचालित हो रहा है। इस मामले को झारखण्ड विधान-सभा में उठाते हुए श्री गागराई ने कहा कि कल्याण विभाग से संचालित कुचाई के मेसो ग्रामीण अस्पताल को सिटिजन फांउडेसन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अस्पताल में केवल आयुष चिकित्सक ही पदास्थापित हैं। यह अस्पताल एमबीबीएस चिकित्सक के बगैर हो संचालित हो रहा है। इसके अलाव विशेषज्ञ चिकित्सकों की सप्ताहिक सेवा अब बंद कर दी गई है। विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि मेसो ग्रामीण अस्पताल कुचाई में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की पदस्थापन किया जाए। इसके अलावे विधायक ने झारखण्ड विधान-सभा के तारांकित काल में लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला-खरसावां द्वारा खरसावां प्रखण्ड के कृष्णापुर में जमुना बांध (सरकारी तालाब) का जीर्णाेद्धार कार्य कराये जाने का मामला उठाते हुए कहा कि प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 38 लाख की लागत से खरसावां के कृष्णापुर के जमुना बांध का जीर्णाेद्धार कार्य किया जा रहा है। उक्त तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य को संवेदक द्वारा विगत् 4 वर्षों में भी पूर्ण नहीं कराया जा सका है। तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के किसानों को परेशानी हो रही है। क्या सरकार संबंधित संवेदक पर विभागीय कार्रवाई करते हुए जमुना बांध के जीर्णाेद्धार कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का विचार रखती है, हाँ, तो कब, तक नहीं तो क्यों ?। जिसपर जल संसाधन विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि योजना में कार्यरथ संवेदक द्वारा 70 प्रतिशत कार्य के विरूद्ध 10 प्रतिशत भुगतान किये जाने के आलोक में कार्य की जांच एवं मापी हेतु जांच समिति गठित किया गया है। बांध में अत्याधिक पानी होने के कारण जांच समिति द्वारा जांच एवं मापी नहीं की जा सकी है। समिति से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सकेगी।
April 7, 2025 8: 00 pm
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,