कुचाई कस्तूरबॉ में 54 छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया पर
बैठक, आवेदन जमा करने का अंतिम तिथि 15 फरवरी, ड्रॉपआउट, अनाथ,
मातृ-पितृ विहीन बेसहारा बच्चियों को नामांकन में प्राथमिकता-बीडीओ,
kuchai कुचाई कस्तुरबॉ गांधी आवासीय बालिका विधालय में कक्षा छः, कक्षा आठ एवं कक्षा नौ में छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के नामाकंन के कक्षा-6 के कुल 50 बालिकाओं का नामांकन होगा। जिसमे अनुसूचित जनजाति के 30, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के-8, बीपीएल के 12, बालिकाओ का नामाकंन होगा। जबकि कक्षा-8 के लिए अनुसूचित जनजाति और बीपीएल के लिए एक-एक बालिका एवं कक्षा-9 के लिए अनुसूचित जनजाति के दो बालिका सहित 54 बालिकाओं का नामाकंन होगा। कुचाई कस्तुरबॉ गांधी आवासीय बालिका विधालय में कक्षा छः, कक्षा आठ एवं कक्षा नौ में छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। नामाकंन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय संचालित करने का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों और शैक्षिक रूप से पिछड़े गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों से संबंधित लड़कियों को प्राथमिक स्तर पर आवासीय स्कूलों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है। नामांकन में वैसे छात्राओं को प्राथमिकता दिया जा रहा है। जो ड्रॉपआउट हैं। इसके अलावे अनाथ बच्चियों, अथवा मातृ-पितृ विहीन बेसहारा सहित आदिम जनजाति परिवार के बच्चियों को नामांकन में प्राथमिकता दिया जा रहा है। इस दौरान कुचाई कस्तुरबॉ गांधी आवासीय बालिका विधालय में नामाकंन को लेकर प्रचार प्रसार पर बंल दिया गया। इस बैठक में प्रमुख गुडडी देवी, बीडीओ साधु चरण देवगम, बीईईओ संजय कुमार, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, बीपीओ नाथो महतो, मुखिया करम सिंह मुंडा, वार्डन किरण करूणा टोपनो, निल हांसदा, चंचला बाकिरा आदि उपस्थित थे।
May 25, 2025 3: 04 am
Breaking
- सरायकेला खरसावाँ ज़िलांतर्गत विगत कुछ दिनों में प्रतिवेदित उक्त कांडों के उद्भेदन एवं इनके संलिप्त अपराधकर्मियों की हुई गिरफ़्तारी
- खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत वातावरण को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प,
- कुचाई में प्रखंड पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक, विकास योजनाओं का बिंदुवार की गई समीक्षा, अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश,
- अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का संवेदना दौरा, गम्हरिया प्रखंड के तीन परिवारों से मिलकर जताया शोक, दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए-अर्जुन मुंडा
- स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,
- खरसावां के आकर्षिणी मंदिर और सिमला के घटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन युवक एमजीएम रेफर,
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,