कुचाई में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम
(कोटपा)-2003 के कार्यान्वयन पर बैठक, शिक्षण संस्थानों के आस-पास
तंबाकू बेचने पर रोक, 100 गज के दायरे में नहीं कर सकते हैं बिक्री,
kuchai कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा)-2003 के कार्यान्वयन पर एक बैठक प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुजीत कुमार मुर्मू की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में प्रखंड के शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित किया गया है। बैठक में बताया गया है कि तंबाकू उत्पाद अधिनियम सीओटीपीए 2003 के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद को बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने शिक्षण संस्थान में इस सबंध में दीवार लेखन एवं 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें।
तंबाकू निषेध को लेकर लगाया जाएगा पोस्टर बैनर
सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के मुख्य गेट पर तंबाकू निषेध को लेकर बैनर पोस्टर भी लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक महीने में के प्रथम सप्ताह को इस संबंध में प्रतिवेदन देंगे की तंबाकू मुक्त परिसर कितने विद्यालयों को बनाया गया है।
कटेगा चालान, हो सकती है जेल
शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनी अपराध घोषित किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर चालान कटने के साथ जुर्माना तथा जेल भी हो सकता है। इस टाइप का बैनर पोस्टर भी छपवा कर स्कूल परिसर के आसपास चिपकाना है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। बता दें कि इस नियम से कोई भी सरकारी व निजी विद्यालयों के आसपास तंबाकू नहीं भेज पायेगा। शिक्षण संस्थानों के पास ऐसे नशीले पदार्थों की बिक्री पर पहले से बिक्री किए जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था।
ये थै मौजूद
प्रमुख गुडडी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीडीओ साधुचरण देवगम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुजीत कुमार मुर्मू, पंकज कुमार, विभिन्न विभागो के पदाधिकारी सभी पंसस आदि मौजूद थे।
April 6, 2025 5: 04 pm
Breaking
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,