खूंटी सासंद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी, हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे झारखंड तरक्की की बुलंदियों को छू लेगा-कालीचरण मुंडा
Kharsawan खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिले। उन्होंने फुलों का गुलदस्ता मुख्यमंत्री को सौंपते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। श्री मुंडा ने हेमंत सोरेन पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में झारखंड तरक्की की बुलंदियों को छू लेगा। राज्य के विकास और सफलता के कई आयाम सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में लिखे जाएंगे। सांसद ने मुख्यमंत्री से खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तमाड़ और खरसांवा विधानसभा क्षेत्र के पिछड़े इलाकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। सांसद ने सीएम से कहा कि इन दोनो विधानसभा क्षेत्रों के पिछड़े इलाकों का विकास पर अत्यंत जरूरी है। सीएम ने सांसद को भरोसा दिया कि पिछड़े इलाकों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। सांसद कालीचरण मुंडा ने सीएम से मुलाकात के दौरान खूंटी लोकसभा क्षेत्र की योजनाओं को स्वीकृति देने के लिए एक पत्र सौंपा। जिसमें रांची-सिमडेगा पथ पर स्थित उरमी से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन भाया गोविंदपुर 15 किमी लंबी सड़क और कारो नदी पर पुल का निर्माण, एनएच 33 (रांची-जमशेदपुर सड़क) पर स्थित सलगाडीह से जामड़ी तक 16.2 किमी लंबी सड़क और राजा बाजार से लेबेद के बीच करकरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की योजनाएं शामिल हैं।