झारखंड विधानसभा में खरसावां विधायक ने उठाया
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, बड़ाचीरू अस्पताल और सरायकेला
खरसावां जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी का मुद्दा,
kharsawan झारखंड विधानसभा के शून्यकाल एवं तारांकित प्रश्न काल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, बड़ाचीरू अस्पताल और सरायकेला खरसावां जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी का मुद्दा उठाते हुए जानकारी मांगी है। खरसावां विधायक ने सदन शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्ष 2016 के बाद से झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) का आयोजन अब-तक नहीं किया गया है। जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाना है। वर्तमान में झारखण्ड राज्य के एक लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होने का प्रतीक्षा कर रहे हैं। विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से यह मांग किया कि झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन शीघ्र किया जाय। इसके अलावे सदन के तारांकित प्रश्न काल में सरायकेला-खरसावां जिला के जिला भूमि संरक्षण विभाग और पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाचीरू स्थित कल्याण अस्पताल का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से सरायकेला- खरसावां जिला में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी का पद सृजित नहीं होने तथा जिला में भूमि संरक्षण विभाग के नहीं होने का सवाल पूछा। जिसपर जवाब दिया गया कि जिला में भूमि संरक्षण विभाग के नहीं होने से विभाग से संबंधित जिले का काम पूर्वी सिंहभूम जिले के कार्यालय से संचालित किया जाता है। जिसके कारण जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन और अनुश्रवण में काफी परेशानी होती है। विधायक ने सरकार से पूछा है कि जिले में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी का पद सृजित करते हुए कब तक कार्यालय खोला जा रहा है। विधायक के सवाल पर सरकार की ओर से कहा गया कि न्यूनतम आवश्यकता आधारित पदों के साथ कार्यालय का सृजन करने को लेकर कृषि निदेशक झारखंड रांची की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है और इस विषय पर कार्रवाई प्रक्रिया में है। वहीं विधायक ने सदन में पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाचीरू कल्याण अस्पताल में केवल ओपीडी सेवा उपलब्ध है। जबकि राज्य के दूसरे कल्याण अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी की सेवा भी उपलब्ध है। विधायक के इस सवाल पर सरकार की ओर से बताया गया की बड़ाचीरू कल्याण अस्पताल में आईपीडी सेवा शुरू करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले को पचास लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवा दिया गया है। बहुत जल्द यह सेवा शुरू हो जाएगी।
April 8, 2025 4: 45 am
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,