खरसावां-कुचाई शीतलहरी व हवाओं ने बढ़ाई लोगों
की मुश्किलें, कड़ाके की ठंड में ठिठुर रही जिदगी, अलाव की
नहीं है व्यवस्था, आमलोगों में गहरी नाराजगी,
Kharsawan& Kuchai खरसावां-कुचाई में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड जारी है। शीतलहरी हवा के साथ जिदगी ठिठुर रही है। ठंड से बेहाल हुए लोग किसी तरह बचने का प्रयास कर रहे हैं। आम आदमी, गरीब-गुरबा घास-भूषा आदि जलाकर आग की गर्माहट के साथ अपनी जिदगी बचाने में लगे हैं। सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त के आदेश के बावजूद खरसावां-कुचाई में प्रशासनिक स्तर पर अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। अंचल प्रशासन भी इस ओर से उदासीन है। आमलोगों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है। बढ़ती ठंड ने अब लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर कर दिया है। दिन में जहां कनकनी के कारण लोगों को काम करने में दिक्कत हो रही है। वहीं रात के वक्त शीतलहर चलने से लोगों को हड्डियां गलाने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है। ठंडी हवा चलने से लोग घरों में दूबकने को मजबूर हो गए। गुरूवार को सुबह से आसमान में कोहरा छाया रहा। इस दौरान तेज गति से हवा भी बहती रही। जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। आज खरसावां-कुचाई का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है। जो देर रात 12 डिग्री सेल्सियस घटकर 13 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जिसके कारण दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है। सबसे ज्यादा इस ठंड से बुजुर्ग और छोटे बच्चे परेशान हैं। कनकनी से परेशान लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ठंड के कारण सड़कों पर भी आवाजाही कम रही। कोहरे की चादर के कारण वाहन चालकों को कई परेशानी उठाना पड़ा। गांव हो या शहरी क्षेत्र तरफ लोगों ने स्वंय जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है।
हड्डियां गलाने वाली ठंड
खरसावां-कुचाई में हड्डियां गलाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। लोग जंगह-जगह चौक-चौहारों में लोग अपनी-अपनी दुकानों से बेकार हुए कार्टून एवं प्लास्टिकों को जलाकर कीसी तरह ठंड से राहत पा रहें है। खरसावां-कुचाई में ठंड का आलम यह है कि लोग घरो से बहार नही निकल रहे है। साथ ही लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं। लेकिन हड्डियों को कंपा देनेवाली ठंडी हवाओं के आगे गर्म कपड़े भी बेअसर हो जा रहे हैं। वहीं शाम होते ही बच्चे और बूढ़े घरों में दुबक जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने तो सुबह की सैर भी कुछ दिनों के लिए टाल दी है।
प्रशासनिक स्तर पर अलाव व्यवस्था की मांग
खरसावां-कुचाई के चौक-चौराहे में अलाव जलाने की मांग तेज हो उठी है। बाजार आए लोग चाय-नाश्ते की दुकान पर भट्ठी के समीप खड़े होकर ठंड से बचने का उपाय तलाशते हैं। इसको लेकर कई बार उन्हें झिड़कियां सुननी पड़ती है। अथवा चाय-नाश्ता करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासनिक स्तर पर चौक-चौराहे में अलाव व्यवस्था करने की मांग की।
उपायुक्त ने अलाव व्यवस्था का दिया निर्देश
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त का कार्यालय सरायकेला-खरसावां के गोपनीय शाखा के द्वारा आदेश दिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंभीर शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्य चौक-चौराहों, बाजार, बस अड्डों के पास अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत देने का कार्य किया जाना आवश्यक है। उक्त के आलोक में सभी अंचल अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अलाव जलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
गुरूवार से चौक-चौराहों अलाव व्यवस्था होगा-सीओ
खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू ने कहा कि गुरूवार शाम से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरसावां के तलसाई चौक, खरसावां चांदनी चौक, बारा चौक सहित आदि जगहों पर अलाव जलाया जाएगा।
December 23, 2024 4: 27 am
Breaking
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव
- खरसावां मे मां आकर्षिणी विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक, 15 जनवरी को होगा भंडारा, 22 जनवरी को होगा महा रक्तदान शिविर, 400 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य,
- खरसावां गोलीकांड एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है, खरसावां गोलीकांड के दिन को सरकारी छुट्टी घोषित करे सरकार-रविंद्र मंडल
- खरसावां के बुरूडीह रेलवे ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट बनी शोभा की वस्तु, रेलवे ओवरब्रिज में अंधेरा रहने से बनी रहती सड़क दुर्घटना की आशंका, स्ट्रीट लाइट को चालू करनेे की मांग,
- सरायकेला मे दो दिवसीय 11वीं नेशनल हो युथ मीट (दोकोल) का शुभारंभ, सांस्कृतिक आदान–प्रदान, कौशल विकास और सामुदायिक निर्माण करना कार्यक्रम का उद्देश्य,
- राजखरसावां मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल मे धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा, बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए-सिंहदेव
- कुचाई में होने वाले मेगा लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप और आदिम जनजाति गांवों में विशेष ग्रामसभा की तैयारी पर बैठक, ग्रामीणो को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना उदेश्य-बीडीओ