खरसावां-कुचाई में हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में
923 मे से 727 परीक्षार्थी हुए शामिल, 196 रहे अनुपस्थित
kharsawan जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता सरायकेला में कक्षा-6 में नामाकंन के प्रवेश पाने के लिए शिक्षा विभाग ने द्वारा खरसावां-कुचाई में आयोजित चार परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढ़ग से परीक्षा सर्म्पन हो गई। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा-2025-26 के सत्र के लिए राजकीय प्लास टु उच्च विद्यालय खरसावां, राजकीयकृत प्लास टू उच्च विद्यालय कुचाई, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय कुचाई एवं आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई के परीक्षा केन्द्र में कुल 923 परीक्षार्थियो के जगह 727 परीक्षार्थीं शामिल हुए। जबकि 196 परीक्षार्थीं अनुपस्थित रहे। खरसावां एवं कुचाई के राजकीय उच्च विद्यालय के कदाचार मुक्त एवं शांतिपुर्ण ढंग से परीक्षा सर्म्पन कराने के लिए परीक्षा में एक एक स्टैटिक मजिस्टेªट बहाल किया गया था। राजकीय प्लास टु उच्च विद्यालय खरसावां के परीक्षा केन्द्र में स्टेटिक दंडाधिकारी सह पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन चन्द्र सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह एवं केद्राधीक्षक मंजू हेम्ब्रम की देखरेख में कुल 422 परीक्षार्थियो का शामिल होना था। जिसमे से 81 परीक्षार्थीं अनुपस्थि रहे। और 341 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी। वही कुचाई के राजकीयकृत प्लास टू उच्च विद्यालय कुचाई स्टेटिक दंडाधिकारी के अलावे केद्राधीक्षक ज्ञान रंजन की देखरेख में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा ली गई। जिसमें 192 छात्र-छात्राओं में से 152 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। जबकि 40 परीक्षार्थीं अनुपस्थि रहे। वही प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय कुचाई में स्टेटिक दंडाधिकारी के अलावे केद्राधीक्षक विज्या लक्ष्मी प्रधान की देखरेख में शांतिपूर्ण ढ़ग से परीक्षा सर्म्पन हो गई। इस विधालय में कुल 168 परीक्षार्थियो मे से 127 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। जिसमें 41 परीक्षार्थियो अनुपस्थित रहे। जबकि आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई में कुल 141 परीक्षार्थियो मे से 107 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। जिसमें 34 परीक्षार्थियो अनुपस्थित रहे। कुचाई के तीनो परीक्षा केन्द्र्र में कुल 501 परीक्षार्थियो के जगह 386 परीक्षार्थीं शामिल हुए। जिसमे से 115 परीक्षार्थीं अनुपस्थि रहे।
January 19, 2025 12: 52 am
Breaking
- कुचाई-दलभंगा के कोपलोग चौक पर टुसू मेला देखने जा रहे ग्रामीणों से भरा टाटा मैजिक आइरिस वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक बच्चे की मौत, कई घायल;
- कुचाई में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तहत शतप्रतिशत अनुदान पर लाभुक के बीच बॉयलर चुजा का वितरण, झारखंडी पशुपालकों के लिए पशु असली धन-बीडीओ
- खरसावां के 500 बेड निर्माणाधीन अस्पताल को पूर्ण कराने, कुचाई सिल्क के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग पर मुख्यमंत्री को खरसावां विधायक ने सौंपा ज्ञापन,
- कुचाई के अरूवा में टुसू-फुटबॉल प्रतियोगिता संर्पन्न्ा राजेश ब्रदर्श को पराजित कर बाबा एण्ड बाबा बना चैम्पियन खेलो में छिपी उज्जवल भविष्य की संभावनाएं-सोनाराम
- खरसावां-कुचाई में हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 923 मे से 727 परीक्षार्थी हुए शामिल, 196 रहे अनुपस्थित
- खरसावां में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 58 विद्यालयों के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान कराना उदेश्य,
- कुचाई के सेलायडीह के तीरंदाज लोकों बोदरा टाटा तीरंदाजी अकादमी जमशेदपुर के लिए चयनित,
- सरायकेला के सरमाली में 52 वां फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न आशिष स्पोटिंग को पराजित कर आयुष ब्रदर्श अंगसुमन बना चौंपियन, जिले की मिट्टी में खेल प्रतिभाओं का अंकुर भंडार-गागराई