खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
kharsawan खरसावां के चांदनी चौक स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी और चुआड़-विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247 वीं शहादत दिवस कुड़मि समाज खरसावां-कुचाई ईकाई की ओर से मनाया गया। इस दौरान खरसावां मॉडल स्कूल खरसावां के शिक्षक जीडी महन्त ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं चुआड़-विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के आंदोलन के कारण परमानेंट सेटलमेंट 1793 से ही खुंटकट्टीदार कुड़मि रैयतों की जमीन को अहस्तांतरणीय बनायी गयी थी। उस समय एकमात्र कुड़मि को ही खुंटकट्टीदार कुड़मि रैयत कहा जाता था। इसलिए कहा जाता है कि क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो का विद्रोह जमीन बचाना और रिवेन्यू नहीं देने के लिए ही ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई थी। आज राज्य के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हमारे देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी और चुआड़ विद्रोह के महानायक को रांची स्थित प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर सम्मानित करने का काम किया। जिसके लिए महामहिम राज्यवासियों के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। राजकीय प्लस टू हाई स्कूल खरसावां के हिंदी शिक्षक सुनील कुमार महतो ने कहा कि क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो विद्रोह के दौरान लड़ते-लड़ते 5 अप्रैल 1778 को सिल्ली के लोटा गांव के ‘गढ़तैंतेइर’ में अंग्रेजों की गोली से वीरगति प्राप्त हुए थे। इस प्रकार उन्होंने देश की आजादी के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहें। लोटा के गढ़तैंतेइर के आसपास छः और नाला के उस उस पार कीता गांव में सात ऐसे गड़े पत्थरों की ऐतिहासिक गवाही उन शहीदों का ऐतिहासिक तथ्य आज भी विद्यमान है।जिन्होंने क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के साथ शहादत दिए थे। उपस्थित सभी लोगों ने मौके पर निर्णय लिया कि खरसावां स्थित उचित जगह पर बहुत जल्द क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित की जाएगी । इस दौराध मुख्य रूप से पंकज कुमार महतो, महेश्वर महतो, बाबलु महतो, रमेश महतो, कैलाश महतो, संजय महतो, महावीर महतो, लोकनाथ महतो, मंटू महतो, दयाल महतो, मनबोध महतो, मिलन महतो, राकेश महतो, आदि उपस्थित थे ।
May 25, 2025 4: 58 am
Breaking
- सरायकेला खरसावाँ ज़िलांतर्गत विगत कुछ दिनों में प्रतिवेदित उक्त कांडों के उद्भेदन एवं इनके संलिप्त अपराधकर्मियों की हुई गिरफ़्तारी
- खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत वातावरण को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प,
- कुचाई में प्रखंड पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक, विकास योजनाओं का बिंदुवार की गई समीक्षा, अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश,
- अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का संवेदना दौरा, गम्हरिया प्रखंड के तीन परिवारों से मिलकर जताया शोक, दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए-अर्जुन मुंडा
- स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,
- खरसावां के आकर्षिणी मंदिर और सिमला के घटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन युवक एमजीएम रेफर,
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,