खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
kharsawan खरसावां पथ निरीक्षण भवन मे खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद काली चरण मुंडा ने गुरुवार को खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की। उन्होंने सभी के साथ बारी-बारी से बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सांसद ने सीओ कप्तान सिंकु व बीडीओ प्रधान माझी के साथ बैठक कर खरसावां प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं के क्रियांवयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीओ कप्तान सिंकु को सरकारी योजनाओं के लिये आवश्यक जमीन का चयन ससमय करने, दाखिल खारिज, म्यूटेशन, जमीन की नापी, आवासीय-जाति प्रमाण पत्र बनाने समेत कार्यों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया। श्री मुंडा ने बताया कि खरसावां अंचल कार्यालय से जुड़े मामलों में काफी शिकायतें मिल रही है। अधिकारी संवेदनशील हो कर जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन करें। उन्होंने बीडीओ को आवास व मनरेगा से जुड़े कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सांसद ने आईसीडीएस से जुड़े कार्यों में भी सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्यों में मिल रही शिकायतों को भी दूर करने का निर्देश दिया। वही बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्हें बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश दिया। सांसद ने बताया कि आये दिन खरसावां-कुचाई क्षेत्र में बिजली के अनियमित आपूर्ति की शिकायतें मिल रही है। लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। सांसद ने कहा कि वे जल्द ही विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद काली चरण मुंडा का स्वागत किया।
सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
खूंटी सांसद काली चरण मुंडा ने खरसावांपथ निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठन सृजन पर्व 2025 के तहत किये कार्यों की जानकारी ली। सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने, जन संपर्क कर लोगों को पार्टी के नीति-सिद्धांतों से अवगत कराने को कहा। साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता के बीच ले जाने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, मो भुट्टो, अकबर जिया, शंकतर लोवादा, साकारी दोंगो, राजू मुस्ताक, तनुज प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे।