खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक
हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के
जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
kharsawan खरसावां में पारंपरिक हथियारों के साथ आस्था व श्रद्वा का पर्व रामनवमी जुलूस हषोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरो और घरो में पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से रामनवमी जुलूस निकाली गई। रामनवमी जुलूस तलसाही से विभिन्न आखडों के साथ निकाली गई। वही रामनवमी जुलूस में शामिल होने पहुचे श्रद्वालु के द्वारा जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। साथ ही जय श्रीराम के जयघोष से खरसावां भक्तिमय बना रहा। खरसावां में रामनवमी जुलूस खरसावां के तलसाही स्थित अर्जुना वाटिका से निकलकर बजारसाई, कुम्हारसाही, बेहरासाई, कदमडीहा, चांदनी चौक होते हुए पुनः बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई तलसाई में जाकर सर्पन्न हुई। जुलूस में उमड़ता भक्तों का हुजूम सड़क पर सरक-सरक कर चल रहा था। हर ओर जय श्री राम, जय हनुमान के नारे गुंजते रहे। क्या बूढ़े, क्या बच्चे सभी रामनवमी के रंग में रंगे हुए थे। गाजे बाजे के धुन पर अस्त्र-शस्त्र परिचालन करते हुए रामभक्तो ने लाठी, तलवार आदि पारंपरिक हथियारो से प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे थे। जुलूस में युवाओं व बच्चो द्वारा एक से बढकर एक हैरतअंगेज करबत दिखाए गए।
इस आखाडों ने निकाली जुलूस
रामनवमी जुलूस को लेकर जय बजरंग बली आखडा समिति तलसाही, महावीर संघ आखडा समिति कुम्हारसाही, बिनापाणी बजरंग समिति बेहरासाई, श्री श्री बजरंग बली समिति बुरूडीह, आमदा दितसाई, पदमपुर, बडाबाम्बों, आदि गांवों में स्थित समितियो के द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाली गई।
अस्त्र शस्त्र की हुई पूजा
मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम एवं भक्त हनुमान के रामनवमी जुलूस के पुर्व विभिन्न मंदिरों में विधि विधान तरीके से अस्त्र षस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद ही आखाडों का खेल शुरू हुआ।
जुलूस में पुलिस रही चौकस
खरसावां में थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस चौकस रही। रामनवमी जुलूस के विभिन्न मार्ग के चौक चौराह व संवेदनशील स्थलों पर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की गश्ती भी हो रही थी।
जुलूस पर रही सीसीटीवी की नजर
खरसावां कें रामनवमी जुलूस पर सीसीटीवी की नजर रही। प्रशासन के द्वारा शांति वातावरण में रामनवमी जुलूस सर्म्पन कराने को लेकर संवेदनशील जगहो में सीसीटीवी लगाया गया था। तांकि शरारती तत्वों पर पुलिस के साथ कैमरा की नजर बनी रहे।
राम भक्तों को शरबत से किया वितरण
रामनवमी जुलूस में शामिल राम भक्तो का स्वागत सरबत व पानी से किया गया। क्षेत्रिय युवा मंच खरसावां के द्वारा बेहरासाई चौक में स्टॉल लगाकर रामनवमी जुलूस के खिलाडियों, भक्तों के बीच सरबत, जल दिया गया। स्टॉल का विधिवत उदघाटन खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार, मुखिया सुनिता तापे, एवं क्षेत्रिय युवा मंच खरसावां जिलाध्यक्ष उमेश सिंहदेव के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से राणा सिंहदेव, कनिया अभियंता निरज सिन्हा, ग्राम प्रधान खालिद खान, शाम्भो राउत, शैलेस सिंह, तापस साहु, अनुप सिंहदेव आदि उपस्थित थे।