खरसावां के बजारसाई में चौबीस प्रहर हरि संक्रितन शुरू,
श्रद्वालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना,
हर तरफ अनुष्ठान, भजन और भक्तिमय रहा माहौल
kharsawan खरसावां शहरी क्षेत्र के अंतर्गत बजारसाई में पारंपरिक विधि विधान के तहत हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 हरि संकिर्त्तन समिति पूजा समिति बजारसाई़ खरसावां के द्वारा 24 प्रहर दिन-रात्रि अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ शुरू हो गई। गंधाधिवास के साथ शुरू हुआ संकीर्तन महायज्ञ में खरसावां के तलसाई, बजारसाई, रामगढ़, रामपुर, हरिभंजा, खिलाईसाई, कुम्हारसाई, दितसाई, बेहरासाई, टुनियाबाड़ी सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे। और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ ही। साथ ही गांव के सुख समृद्वि की कामना की गई। हरि सकीर्तन में भक्तों की भीड़ काफी संख्या में उमड़ पड़ी। श्रद्वालुओं ने भगवान राधा-कृष्णा की पूजा-अर्चना की। हर तरफ अनुष्ठान, भजन और भक्तिमय का माहौल बना रहा। भगवान राधा-कृष्णा की पूजा-अर्चना कर श्रद्वालुओं ने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की हरि संकीर्तन में कीर्तन मंडली को देखने के लिए काफी संख्या महिलाए पहुचे। वक्ताओं ने कहा कि पूर्वजों से चली आ रही पूजा पंरपराओं का निवार्हन करना हमारा दायित्व है। बजारसाई में 1973 से हरि संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। भगवान राधा-कृष्णा के आर्शिवाद से क्षेत्र में बनी रहे। भगवान से कामना करता हु कि प्रत्येक परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दुर हो। विगत 11 अप्रेल की शाम गंधाधिवास पर पूजा-अर्चना कर हरि संकीर्तन का आजाग हुआ था। वही 12 अप्रेल को पारंपरिक विधि विधान के तहत हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। जबकि आगामी 15 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा। हरि संकीर्तन में पुरूलिया के डुमरडीह, चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा, लेटेनदा, टुलिन केण्डरा आदि सकीर्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत कुमार प्रधान, बुलू कुंवर, टुलू कुंवर, दुग्रेश प्रधान, अमित पात्र, विश्नुपद दास, मकरू पहाड़ी, गोपी पात्र, प्रणव कुमार पाणी, सुवत्र सतपथी, राजु दास, राजु दास, अमित दास, सुरज दास, संदीप दास, बिरजु सोनार आदि उपस्थित थे।
April 15, 2025 7: 42 pm
Breaking
- आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटि का पुर्नगठन, धानेश्वर गगाराई बने प्रखंड अध्यक्ष,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह मे अंबेडकर जयंती पर क्विज़, निबंध, भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, विजेता, उप विजेता के प्रतिभाओं को किया सम्मानित
- खरसावां के जोजोकुड़मा में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है-गागराई
- खरसावां के चिलकू में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध खरसावां का छऊ नृत्य संस्कृतियों का संगम है-मुखिया
- सरायकेला के जानकीपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न, प्रधानडीह एफसी को पराजित कर सरना क्लब महादेपुर बनी चौंपियन, खेल बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प-गागराई
- कुचाई में भारतीय जनता पाटी ने डा0 भीमराव अंबेडकर को शत-शत नमन करते हुए मनाई 134 वीं जयंती, बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुचाने का लिया संकल्प,
- खरसावां में बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनके तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, बाबा साहब का पूरा जीवन ही प्रेरणास्रोत है-बीडीओ
- खरसावां मे सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, ड्राइवर, हाउस किपिंग, गण मैन की भर्ती पर लगा शिविर, 32 को मिलेगा नियुक्ति पत्र,