खरसावां के बुरूडीह में भारत स्काउट और गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, शारीरिक, मानसिक, नैतिक गुणों से तैयार रहकर परिवार, समाज की सेवा हेतु किया प्रेरित, बच्चों के जीवन को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रयास का सारानीय-कालीचरण
Four day training camp of Bharat Scouts and Guides concluded in Kharsawan, खरसावां प्रखण्ड अन्तर्गत बुरुडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरायकेला खरसावां जिला संगठन के द्वारा कराया गया। उक्त चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हरेंद्र कुमार प्रजापति के द्वारा बच्चों को शारीरिक, मानसिक, नैतिक गुणों से तैयार रहकर अपना परिवार, समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, रस्सी की जानकारी, टेंट लगाना,भोजन बनाना, झंडे का उचित सम्मान एवं अनुशासन के बारे में बच्चों को बताया गया। मौके पर खरसावां जिला परिषद के सदस्य कलीचरण बानरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना और उन्हें जीवन के मुख्यधारा से जोड़ने की प्रयास की सारानीय की । प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देशभक्ति की भावना उनमें जागृत करना है। वही बुरुडीह के मुखिया रैवारी मांझी, पंचायत समिति सदस्य, युवा समाज सेवी हेमसागर प्रधान आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों से प्रतिभगी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर के सफल आयोजन में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, शिक्षक प्रदीप कुमार महतो, मनोज पाण्डेय, तुषार कांति महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, नील मोहन महतो,लक्ष्मण कुमार साहू, छंदारानी माजि,मौसमी दास, स्वागत सिंह,लवली कुमारी, अनिशा लकड़ा,संध्या प्रधान,सुमित्रा महतो आदि ने अहम योगदान दिया।
April 8, 2025 3: 46 pm
Breaking
- कुचाई के जोजोहातु मैं निकली कलश यात्रा,संकिर्त्तनमय माहौल के बीच 16 प्रहर अखंड हरि संकिर्त्तन प्रारंभ, श्रद्वालुओं ने राधा कृष्णा की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्वि की कामना
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई