खूंटपानी के गाडाबीज में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,
गब्बर इज बैक को पराजित कर एनटीआर सोनुवां बना चैम्पियन,
Football competition concluded in Khuntapani,खूंटपानी के गाडाबीज फुटबॉल मैदान में संजय रिवर्स क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सर्म्पन हो गई। प्रतियोगिता के फाईनल मैच के ट्राई ब्रेकर में गब्बर इज बैक को 3-2 से पराजित कर एनटीआर सोनुवां चैम्पियन बना। इस फुटबॉल प्रतियोगिता मे कोल्हान क्षेत्र से कुल 48 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभआरंभ समाजसेवी बांसती गागराई आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को कीक मारकर किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे एनटीआर सोनुवां चैम्पियन को 38 हजार, उप विजेता गब्बर इज बैक को 27 हजार, तृतीय स्थान पर रहे जय इलेवन टीम को 20 हजार, चौथा स्थान पर रहे अर्जुन ब्रदर्श और पांचवे स्थान पर रहे एसएसएस ग्रुप को 10-10 हजार रूपये देकर सम्मानित किया। इसके अलावे ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिज, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया। मौके पर श्रीमति गागराई ने खिलाडियों को संबोधित कर उनका उत्साह हवर्धन किया और खेल के विकास मे हर सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि सफलता व असफलता किसी भी व्यक्ति के आत्मविश्वास पर निर्भर करता है। जिस तरह से परिश्रम के बल पर हार के बाद जीत का मजा ही कुछ और है। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बांसती गागराई, दुर्गा चरण पाडिया, बिरसा तियु, डिम्बू तियु, प्राण सिंह लेयांगी, अगस्ती मेलगांडी, जय सिंह बोदरा, दुम्बी हाईबुरू, सिराम चोड़ा उपस्थित थे।
खरसावांः फोटो संख्या 2 खूंटपानी के गाडाबीज में फुटबॉल के विजेता टीम को सम्मानित करते समाजसेवी बांसती गागराई व अन्य।