उत्पाद विभाग की छापेमारी: जंगल में संचालित अवैध अड्डों का भंडाफोड़,105 लीटर अवैध शराब जब्त,
Gamharia सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त के आदेशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला के निर्देश पर ग़म्हारिया थाना के ग्राम जामजोरा में जंगल में संचालित चार अवैध चुलाई अड्डा को ध्वस्त किया गया। घटनास्थल से लगभग 2500 केजी जावा महुआ को विनिष्ट किया गया तथा 3 प्लास्टिक जार में लगभग 105 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त कर अड्डा संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत उत्पाद वाद दर्ज किया गया।