सरायकेला-खरसावां जिला ग्रामीण विकास विभाग के क्लर्क छेत्र मोहन महतो 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,
seraikella kharsawan सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल) में पदस्थापित क्लर्क छेत्र मोहन महतो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक छेत्र मोहन महतो पर एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। सूचना मिलते ही एसीबी जमशेदपुर इकाई की टीम ने जाल बिछाकर छेत्र मोहन महतो को घूस लेते मौके पर धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद छेत्र मोहन महतो को एसीबी कार्यालय जमशेदपुर ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लर्क छेत्र मोहन महतो के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है।