खरसावां में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 20
लाभूकों के बीच अनुदान पर बकरी का वितरण, बकरी
पालन रोजगार का बेहतर विकल्प है-बीडीओ
Distribution of goats among the farmers of Kharsawan मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बुधवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में 20 लाभुकों के बीच अनुदान पर बकरी का वितरण किया गया। बकरी वितरण खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा ने संयुक्त रूप से किया। झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत खरसावां में शतप्रतिशत अनुदान पर सुनीता महतो, अनिता मुण्डारी, किरण महतो, मनीषा दोराई, सोमवारी महतो, माधवी पूर्ती, टिकु कालिंदी, शहनाज खातुन, हसीना खातुन, रजिया खातुन, दुर्लभ महतो, रेखा सरदार, खुदीराम पुर्ति, नामसी गुन्दुवां, लक्ष्मी मुंडा, चांदु नाग, पार्वती कालिंदी, रायबु पुर्ति, सुभाषिणी गुदूवां, सीताराम कालिंदी को एक-एक बकरा और चार-चार बकरी का वितरण किया। मौक पर श्री माझी ने कहा कि वर्तमान समय में बकरी पालन रोजगार का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। विशेष रुप से गरीब वर्ग के लिए आय का उत्तम साधन है। जिसको अपना कर किसान भाई अपने आजीविका ऑफ में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में कई लोग कृषि के अलावा पशुपालन का भी कार्य करते हैं। सरकार की ओर से ऐसे कृषकों एवं पशुपालकों के बीच बकरा के अलावा सूअर, बत्तख, चूजे का वितरण किया जा रहा है। इससे लोग स्वावलंबी बन रहे हैं। वहीं श्री जामुदा ने कहा कि इस योजना के तहत जो किसान पशुपालन करेंगे। उन्हें उनकी आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। इसके जरिए किसान खेती भी कर पाएंगे और इससे उनकी कमाई बढ़ेगी। उन्हें एक और फायदा यह होगा कि अगर कृषि में उन्हें नुकसान होगा तो पशुपालन के जरिए उनकी नुकसान की भरपाई होगा। उन्हें आर्थिक फायदा होगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, जिप कालीचरण बानरा, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धनश्याम बोदरा, बकरी आपूर्तिकर्ता मो0 इतियाज, मनोज महतो आदि उपस्थित थे।
April 8, 2025 2: 05 pm
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,