केंद्रीय रेशम बोर्ड के उप सचिव ने खरसावां-कुचाई
के बिजागार भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, तसर सिल्क
ग्रामीण इलाकों के आमदनी का स्त्रोत-सव्यसाची खान,
kharsawan केंद्रीय रेशम बोर्ड के उप सचिव सव्यसाची खान ने खरसावां-कुचाई में केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से बन रहे बिजागार भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कुचाई के कोपलोग व तेलीगोडा में बन रहे बिजागार भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया। केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से कुचाई में पांच एवं खरसावां में चार बिजागार भवन निर्माण हो रहा है। इसके अलावे केंद्रीय रेशम बोर्ड के खरसावां स्थित बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण संस्थान, खरसावां अग्र परियोजना केन्द्र के विजागार भवन, रूरल मार्ट, किटपालन, धागाकरण केन्द्र, ऑरग्रेनिक कोकुन बैंक, माइक्रोस्कॉप से डीएफएल जांच कार्य, काकून उत्पादन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में चल रही कार्यों की जानकारी ली। श्री खान ने खरसावां व कुचाई के विभिन्न गांवों में हो रही तसर कोसा के खेती की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरसावां में इस वर्ष राज्य के अन्य जगहों की तुलना में तसर की अच्छी खासी खेती हुई है। खरसावां कुचाई के हर गांव के लोग तसर उद्योग से जुड़े हुए है। क्षेत्र में तसर का उत्पादन बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। साथ ही तसर उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया। श्री खान ने कहा कि तसर सिल्क ग्रामीण इलाकों के आमदनी का स्त्रोत है। सिल्क उत्पादन में झारखंड देश का सबसे बडा उत्पादन राज्य है। कुचाई सिल्क ने झारखंड के साथ-साथ विश्व में अपनी पहचान कायम की है। इस सिल्क को अग्रेनिक सिल्क का दर्जा प्राप्त हो चुका है। अग्रेनिक सिल्क का सटिफिक्शेन दुनिया के किसी भी देश के पास नही है। अगर सिल्क का सटिफाईट प्रमाण देना है तो वह झारखंड ही दे सकता है। कुचाई सिल्क की चमक देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुच चुकी है। उन्होने कहा कि कुचाई सिल्क की गुणवत्ता अन्य राज्यों से बेहतर है। सरकार तसर उत्पादन के साथ-साथ तसर सिल्क को बढावा देने के लिए प्रयासरथ है। इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय रेशम बोर्ड खरसावां के वैज्ञानिक सी तपन सैनी, खरसावां अग्र परियोजना पदाधिकारी नितीश कुमार, रामरतन महतो, दिपु कुमार, निरज सिंह, रजनीश कुमार, राम पाडिया, राजकिशोर महतो आदि उपस्थित थे।
May 25, 2025 6: 28 pm
Breaking
- कोलाबीरा के श्री गणेशायसेवा सदन का पंचम रक्तदान शिविर कल, रक्तदान शिविर मे 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य
- वृहद झारखण्ड मोर्चा का उद्देश्य झारखंड के लोगों के जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा करना है-बिरसा सोय
- सरायकेला खरसावाँ ज़िलांतर्गत विगत कुछ दिनों में प्रतिवेदित उक्त कांडों के उद्भेदन एवं इनके संलिप्त अपराधकर्मियों की हुई गिरफ़्तारी
- खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत वातावरण को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प,
- कुचाई में प्रखंड पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक, विकास योजनाओं का बिंदुवार की गई समीक्षा, अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश,
- अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का संवेदना दौरा, गम्हरिया प्रखंड के तीन परिवारों से मिलकर जताया शोक, दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए-अर्जुन मुंडा
- स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,