केंद्रीय रेशम बोर्ड के उप सचिव ने खरसावां-कुचाई
के बिजागार भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, तसर सिल्क
ग्रामीण इलाकों के आमदनी का स्त्रोत-सव्यसाची खान,
kharsawan केंद्रीय रेशम बोर्ड के उप सचिव सव्यसाची खान ने खरसावां-कुचाई में केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से बन रहे बिजागार भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कुचाई के कोपलोग व तेलीगोडा में बन रहे बिजागार भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया। केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से कुचाई में पांच एवं खरसावां में चार बिजागार भवन निर्माण हो रहा है। इसके अलावे केंद्रीय रेशम बोर्ड के खरसावां स्थित बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण संस्थान, खरसावां अग्र परियोजना केन्द्र के विजागार भवन, रूरल मार्ट, किटपालन, धागाकरण केन्द्र, ऑरग्रेनिक कोकुन बैंक, माइक्रोस्कॉप से डीएफएल जांच कार्य, काकून उत्पादन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में चल रही कार्यों की जानकारी ली। श्री खान ने खरसावां व कुचाई के विभिन्न गांवों में हो रही तसर कोसा के खेती की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरसावां में इस वर्ष राज्य के अन्य जगहों की तुलना में तसर की अच्छी खासी खेती हुई है। खरसावां कुचाई के हर गांव के लोग तसर उद्योग से जुड़े हुए है। क्षेत्र में तसर का उत्पादन बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। साथ ही तसर उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया। श्री खान ने कहा कि तसर सिल्क ग्रामीण इलाकों के आमदनी का स्त्रोत है। सिल्क उत्पादन में झारखंड देश का सबसे बडा उत्पादन राज्य है। कुचाई सिल्क ने झारखंड के साथ-साथ विश्व में अपनी पहचान कायम की है। इस सिल्क को अग्रेनिक सिल्क का दर्जा प्राप्त हो चुका है। अग्रेनिक सिल्क का सटिफिक्शेन दुनिया के किसी भी देश के पास नही है। अगर सिल्क का सटिफाईट प्रमाण देना है तो वह झारखंड ही दे सकता है। कुचाई सिल्क की चमक देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुच चुकी है। उन्होने कहा कि कुचाई सिल्क की गुणवत्ता अन्य राज्यों से बेहतर है। सरकार तसर उत्पादन के साथ-साथ तसर सिल्क को बढावा देने के लिए प्रयासरथ है। इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय रेशम बोर्ड खरसावां के वैज्ञानिक सी तपन सैनी, खरसावां अग्र परियोजना पदाधिकारी नितीश कुमार, रामरतन महतो, दिपु कुमार, निरज सिंह, रजनीश कुमार, राम पाडिया, राजकिशोर महतो आदि उपस्थित थे।
April 8, 2025 3: 30 pm
Breaking
- कुचाई के जोजोहातु मैं निकली कलश यात्रा,संकिर्त्तनमय माहौल के बीच 16 प्रहर अखंड हरि संकिर्त्तन प्रारंभ, श्रद्वालुओं ने राधा कृष्णा की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्वि की कामना
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई