उपायुक्त ने कुचाई,चांडील एवं नीमडीह मे बिरहोर समुदाय वाले गांव टोला में संचालित योजनाओं का किया समीक्षा, छूटे हुए शत प्रतिशत लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें-उपायुक्त
*विशेष शिविर के तहत नियमित स्वास्थ्य जाँच कराए तथा आवास योजना से वंचित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्रदान करें- उपायुक्त
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखंड अंतर्गत PVGTs समुदाय वाले गांव/टोला में दी जा रही सुविधाओं का समीक्षा करते सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना,आवास योजना,सर्वजन पेंशन योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड,नल-जल योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान विशेष शिविर आयोजित कर छूटे हुए शत प्रतिशत लोगो का आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड बनाने तथा नियमित रुप से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करने तथा आवास योजना से वंचित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान ऐसे क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने, केंद्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण कराने, तथा इच्छुक छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर आवासीय विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गांव/टोला में इच्छुक लोगों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए चयन कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय वाले गांव/टोला में आवश्यकतानुसार सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करें तथा सभी घर को नल-जल योजना से जोड़े तथा सभी चापानला एवं जल मीनार के समीप सोखपीठ का निर्माण निश्चित रूप से कराए।
उपायुक्त ने कहा कि बिरहर समुदाय वाले गांव टोला के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन की जा रही है,योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं बरतें, निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। उपायुक्त नें कहा कि गांव/टोलो में विशेष शिविर के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दें तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में कार्य करें।
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल (भा. प्र.से.), निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा DPM JSLPS एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।