कोलाबीरा के श्री गणेशाय सेवा सदन द्वारा अयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम स्थगित,
Gamharia गम्हरिया प्रखंड के कोलाबीरा श्री गणेशाय सेवा सदन द्वारा अयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि सेवा सदन के सक्रिय सदस्य रहे बुधसर महतो का आकस्मिक निधन हो गया। अगामी तिथि क्लब के बैठक के बाद सुनीश्चित की जाएगी। उक्त जानकारी क्लब के सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष चंदन महतो, के सब महतो, विनोद महतो, सीताराम महतो, छोटेलाल नायक, जय प्रकाश महतो, इत्यादि उपस्थित थे।