खरसावां में 10.38 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में भ्रष्टाचार, गुणवत्ताविहीन हो रहा निर्माण, पुरानी ईंटों का हो रहा इस्तेमाल,
kharsawan खरसावां ब्लॉक परिसर में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की शुरूआत में ही भ्रष्टाचार की शुरूआत हो गई है। लगभग 10.38 करोड़ की रकम से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण कार्यो की गुणवŸाा हाशिये पर लेकिन निर्माण कार्य जोरो पर है। हॉस्पिटल निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। कंडम घोषित किये गए खरसावां ब्लॉक परिसर से झज्जर भवनों को निकाला हुआ पुरानी ईंटों प्रयोग हो रहा है। जो नियम के विरूद है। जिस कारण निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न होकर अनियमितताओं से युक्त हो रहा है। टेंडर शर्तों के मुताबिक पुराने ईटो का इस्तेमाल भी नवनिर्मित बिल्डिंग में नही किया जाना है। इसके बावजूद पुरानी ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य में पुरानी ईटो का प्रयोग करने की शिकायत मिलते ही भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उदय सिंह ने पुरानी ईटो का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया। वही खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा और खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी भी संज्ञान में लेते हुए प्राक्कलन के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया।
कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट ईचार्ज ने दिया यह तर्क‐‐‐,
निर्माण कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट ईचार्ज राहुल कुमार का तर्क है कि हॉस्पिटल निर्माण कार्य में पुराना ईटा लगाने का नियम नही है। लेकिन पुराना ईटा का क्वालिटी अच्छा है इसलिए लगा रहे है। अब नही लगायेगे। लगभग 50 ईटा लगाये है। इससे तोडवा देगे। लेकिन उनका दावा है कि पुराने ईटा का क्वालिटी बेटर है।
कार्य स्थल पर नहीं लगाया सूचना पट्ट
खरसावां ब्लॉक परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन, संवेदक ने इस संबंध में किसी तरह का कोई सूचना पट्ट कार्य स्थल पर नहीं लगाया है। 10.38 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य स्थल पर किसी तरह का सूचना पट्ट नही लगाना सवाल खडा कर रहा है।
शिलापट में नही था सांसद कालीचरण मुंडा का नाम
खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरूआती से ही विवादों में रहा है। खरसावां ब्लॉक परिसर में विगत 23 फरवरी 2025 को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास के स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के द्वारा किया गया था। उस शिलान्यास शिलापट पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा का नाम अंकित नही था। जिससे कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिए किया था।
हॉस्पिटल निर्माण बरती जा रही अनियमितता-प्रमुख
खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि सरकारी गाडलाइन के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में नये ईट लगाना है। इसके बावजूद पुरानी ईटों का प्रयोग कर हॉस्पिटल निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। प्रमुख ने निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।