खरसावां विधायक को कांग्रेसियों ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत, खरसावां की जीत जानताओं को समर्पित-कोन्दो कुंभकार,
Congressmen welcomed the MLA by draping a shawl on him,खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने खरसावां के नव निर्वाचित विधायक दशरथ गागराई को उनके आवास जाकर पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान खरसावां कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार ने कहा कि झारखंड में जानताओं के हित में काम करने वाली महागठबंधन सरकार को झारखंड की जनताओं ने दोबारा पुर्ण बहुमत देकर झारखण्ड विधानसभा भेजने का काम किया। झारखंड में खास कर कृषि लॉन माफी, छात्र-छात्राओं की साईकिल वितरण, छात्राओं के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, बिजली बिल माफ़ी, मुख्यमंत्री मैंईया सम्मान योजना बीजेपी पर भारी पड़ा, और झारखंड की जनताओं ने महागठबंधन को मज़बूत बनाकर विधानसभा भेजा। खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जनताओं को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आशा और भरोसा है कि खरसावां के नव निर्वाचित विधायक दशरथ गागराई को कैबिनेट में जगह मिलना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार, प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर लोवादा, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष राहुल मोदी, कुचाई पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय, आशीष बनर्जी, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष सूरज सामड, श्याम चरण महली, निर्मल महाली, बुधनलाल कुंभकार, रंजीत सरदार आदि उपस्थित थे।