कुचाई के ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता
पैदा करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की बैठक, धोखाधड़ी
से बचने हेतु जागरूकता व सावधानी जरूरी-बीडीओ,
kuchai कुचाई प्रखंड मुख्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम गुणवत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करने और भारतीय मानकों के अनुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण की गई। इस बैठक में माध्यम से ग्राम पंचायतों में भारतीय मानकों के महत्व की समझ पैदा करना और ग्रामीण स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों व योजनाओं को लागू करते समय इन मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि बी.आई.एस. वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन, गुणवत्ता प्रमाणन जैसी गतिविधियों के समांजस्य पूर्ण विकास के लिए कार्य करता है। उन्होंने सभी विभागों से विभागीय खरीद फ़रोख़्त के दौरान आई. एस. आई. प्रमाणित उत्पादों का ही वरीयता देने और खरीदे गए उत्पाद की गुणवत्ता की जांच करने का आग्रह भी किया। उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच मानकीकरण की संस्कृति और भारतीय मानकों के अनुरूप ऐसे उत्पादों के उपयोग के लाभों को जानकारी देना है। उपभोक्ताओं को घटिया व असुरक्षित उत्पादों से बचाना है। इसके लिए बीआईएस विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण और उपयोगी भारतीय मानकों की पुस्तिका ग्राम पंचायतों को प्रदान करा रहा है। इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो जमशेदपुर शाखा के सौरव तिवारी के द्वारा मुखिया, जन वितरण प्रणाली दुकानदारो आदि को बताया कि उपभोक्ताओं को सशक्त करने के लिए बीआईएस ने बीआईएस केयर ऐप भी विकसित किया है। इस एप का उपयोग कर उपभोक्ता भारतीय मानकों, अनिवार्य प्रमाणन के तहत आने वाले उत्पादों, बीआईएस प्रमाणित निर्माताओं की सूची, प्रमाणित वस्तुओं और सामग्रियों की प्रामाणिकता की पुष्टि कर सकते हैं। वहीं शिकायत करने के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधु चरण देवगम, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, सौरव तिवारी, ब्लोक कोडिनेटर पंकर कुमार सहित सभी मुखिया, पीडीएस दुकारदार आदि उपस्थित थे।
हाल मार्क निशान के चैक करने की सलाह
सौरव तिवारी ने कहा कि बाजार से सोना खरीदते समय सभी को हाल मार्क निशान के चैक करना चाहिये ताकि सोने की गुणवत्ता व शुद्धता का पता लगाया जा सके और किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सकें। उन्होंने सभी से बी.आई.एस. केयर एप्प को डाउनलोड कर अपने उत्पाद की गुणवत्ता व शुद्धता का परीक्षण करने का आग्रह किया।
May 24, 2025 6: 16 am
Breaking
- अरुणाचल प्रदेश की टीम ने गम्हरिया के आंगनबाडी केंद्रो का किया भ्रमण, केंद्र में बच्चों मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी, पोषण ट्रेकर ऐप में अंकित रिपोर्ट का किया मिलान,
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का संवेदना दौरा, गम्हरिया प्रखंड के तीन परिवारों से मिलकर जताया शोक, दोषियों को शीघ्र सजा मिलनी चाहिए-अर्जुन मुंडा
- स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,
- खरसावां के आकर्षिणी मंदिर और सिमला के घटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन युवक एमजीएम रेफर,
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,