कुचाई के ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता
पैदा करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की बैठक, धोखाधड़ी
से बचने हेतु जागरूकता व सावधानी जरूरी-बीडीओ,
kuchai कुचाई प्रखंड मुख्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम गुणवत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करने और भारतीय मानकों के अनुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण की गई। इस बैठक में माध्यम से ग्राम पंचायतों में भारतीय मानकों के महत्व की समझ पैदा करना और ग्रामीण स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों व योजनाओं को लागू करते समय इन मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि बी.आई.एस. वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन, गुणवत्ता प्रमाणन जैसी गतिविधियों के समांजस्य पूर्ण विकास के लिए कार्य करता है। उन्होंने सभी विभागों से विभागीय खरीद फ़रोख़्त के दौरान आई. एस. आई. प्रमाणित उत्पादों का ही वरीयता देने और खरीदे गए उत्पाद की गुणवत्ता की जांच करने का आग्रह भी किया। उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच मानकीकरण की संस्कृति और भारतीय मानकों के अनुरूप ऐसे उत्पादों के उपयोग के लाभों को जानकारी देना है। उपभोक्ताओं को घटिया व असुरक्षित उत्पादों से बचाना है। इसके लिए बीआईएस विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण और उपयोगी भारतीय मानकों की पुस्तिका ग्राम पंचायतों को प्रदान करा रहा है। इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो जमशेदपुर शाखा के सौरव तिवारी के द्वारा मुखिया, जन वितरण प्रणाली दुकानदारो आदि को बताया कि उपभोक्ताओं को सशक्त करने के लिए बीआईएस ने बीआईएस केयर ऐप भी विकसित किया है। इस एप का उपयोग कर उपभोक्ता भारतीय मानकों, अनिवार्य प्रमाणन के तहत आने वाले उत्पादों, बीआईएस प्रमाणित निर्माताओं की सूची, प्रमाणित वस्तुओं और सामग्रियों की प्रामाणिकता की पुष्टि कर सकते हैं। वहीं शिकायत करने के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधु चरण देवगम, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, सौरव तिवारी, ब्लोक कोडिनेटर पंकर कुमार सहित सभी मुखिया, पीडीएस दुकारदार आदि उपस्थित थे।
हाल मार्क निशान के चैक करने की सलाह
सौरव तिवारी ने कहा कि बाजार से सोना खरीदते समय सभी को हाल मार्क निशान के चैक करना चाहिये ताकि सोने की गुणवत्ता व शुद्धता का पता लगाया जा सके और किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सकें। उन्होंने सभी से बी.आई.एस. केयर एप्प को डाउनलोड कर अपने उत्पाद की गुणवत्ता व शुद्धता का परीक्षण करने का आग्रह किया।
April 8, 2025 2: 10 pm
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,