खरसावां में स्कूल रूआर 2025 बैक-टू-स्कूल कैंपेन पर
प्रखंड स्तरीय कार्यशाला, माता-पिता को जागरूक कर ड्रॉप आउट
बच्चों को चिन्हित कर पुनः विद्यालय में जोड़े-बीडीओ,
kharsawan स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा खरसावां के राजकीय उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर-2025 ( बैक-टू-स्कूल कैंपेन) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का उदघाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा आदि के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया।
मौके पर श्री माझी ने कहा कि सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। साथ ही स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान शुरु हो गया है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। विद्यालय में नामांकन व ठहराव बनाये रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर चलते हैं। स्कूल रूआर 2025 यानि बैक-टू-स्कूल भी उनमें से एक है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक के प्रति बच्चों एवं उनके माता-पिता को जागरूक करना है। जिसके साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः विद्यालय में जोड़ने तथा ऐसे बच्चे जिनका नामांकन विद्यालय में परन्तु वह विद्यालय नहीं आते उन्हें विद्यालय की महत्वता की जानकारी देते हुए उनकी विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना है। वही सांसद प्रतिनिधि श्री किस्कू ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से नामांकन कर जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक-टू-स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है। इसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जबकि श्री सिंहदेव ने कहा कि आप सभी को सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। विद्यालय में इस प्रकार शिक्षा दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सहज और सरल भाव विद्यालय में सीख सकें। बच्चे आनंदपूर्वक विद्यालय में जुड़े रहे। ऐसा हमेशा माहौल तैयार करें ताकि बच्चे विद्यालय से दूर ना रहे। श्री जामुदा ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य और पशु मे भेद करती है। इसलिए समाज को शिक्षित करने के लिए बच्चों को शिक्षित करना नैतिक दायित्व है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, जिप सावित्री बानरा, विधालय की प्राचार्य मंजू हेम्ब्रम, मुखिया सुनिता तापे, सबिता मुंडारी, विशुलाल माझी, नागेश्वरी हेम्ब्रम, संचारी तिर्की. बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियारंजन महतो सीआरपी सरोज मिश्रा, बैधनाथ मालाकार, गोपाल शतपति, अभिषेक शुक्ला, शिक्षक मनोज सिंह, शैलेस सिंह आदि उपस्थित थे।