खूंटपानी में लगा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2025
स्टॉल में दूर दराज से आये ग्रामीणों ने करायी स्वास्थ जांच,
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है-गागराई
kutpani झारखंड सरकार के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत खूंटपानी सामुदायिक स्वास्थ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2025 का आयोजन किया गया। यहां स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी लोगों को दी गई। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी दिलीप प्रधान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस शिविर में विभिन्न गांवो से पहुचे ग्रामीणो की स्वास्थ जांच की गई। साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इसके अलावे कंबल व मेडिकल किट आदि का वितरण किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। किसी भी प्रकार के रोग को छिपाना नहीं चाहिए। किसी भी तरह की तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। प्रत्येक प्रखंड में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच एवं दवाएं भी उपलब्ध है। पंचायत में स्वास्थ्य सहिया कार्यरत हैं। उन्होने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास में जुटी है। आज के दौर में खानपान एवं दिनचर्या में भारी बदलाव आया है। इससे स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इससे बचने के लिए शुद्ध, सात्विक भोजन, तनावरहित जीवन एवं योग को अपनाएं। स्वास्थ्य मेला में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी दिलीप प्रधान, बीडीओ, कालिया जामुदा, जिप यमुना तियु, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, दुर्गा चरण पाडेया, ज्योति बोदरा, शिवा देवगम आदि उपस्थित थे।