कुचाई के इछाहातु के पारा शिक्षक सत्येन्द्र गुंजा की आकस्मिक मृत्यु के बाद सुद लाइव सेंचुरी स्टार योजना के तहत मिला पांच लाख का चेक,
Distribution of cheques under Sud Live Century Star Scheme कुचाई प्रखण्ड के अंतर्गत इछाहातु ग्राम निवासी सह पारा शिक्षक सत्येन्द्र गुंजा की आकस्मिक मृत्यु होने पर सुद लाइफ-सेंचुरी-स्टार” योजना के तहत उनकी विधवा पत्नी ललिता गुंजा को बैंक ऑफ इंडिया कुचाई शाखा के प्रबंधक पिंटू कुमार रवि के द्वार पांच लाख का चेक दिया। श्री रवि ने बताया कि एसयूडी लाइफ सेंचुरी स्टार एक सीमित प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में आपके प्रियजनों को सुरक्षा प्रदान करता है। यह योजना उन व्यक्तियों की ज़रूरतों को पूरा करती है जो सीमित अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चाहते हैं। इस प्लान के तहत सिर्फ तीन किस्तों का ही भुगतान करना होगा। क्योंकि सत्येन्द्र जी की मृत्यु हो गई थी। आईआईएस अवसर पर सतीश कुमार, पार्थो महापात्रो, ज्ञान प्रकाश चौबे, दीपक कुमार, नवीन कुमार, गोपी, जितेन, हनुक टोपनो, मुकेश तांती, लव गोप उपस्थित।